बॉबी देओल के बाद इस एक्‍टर का भी डीजे बनने पर हुआ इतना बुरा हाल!

कुछ दिनों पहले बॉबी देओल को भी दिल्‍ली के एक क्‍लब में आयोजित इवेंट में डीजे बनने का ऑफर मिला था, मगर वो लगता है इतने उत्‍साहित हो गए कि पूरी रात अपनी फिल्‍म 'गुप्‍त' का गाना बजाते रहे।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 07:29 PM (IST)
बॉबी देओल के बाद इस एक्‍टर का भी डीजे बनने पर हुआ इतना बुरा हाल!

मुंबई (जेएनएन)। लगता है बॉलीवुड में सफल करियर बनाने में नाकाम होने के बाद डीजे बनने का लेटेस्ट ट्रेंड चल पड़ा है। तभी तो बॉबी देओल के बाद अब अमीषा पटेल के भाई अस्मित पटेल डीजे बन गए हैं, मगर उनका भी बुरा हाल देखने को मिला है। जैसे ही लोगों को पता चला, ट्विटर पर निशाना साधना शुरू कर दिया। अस्मित का मजाक उड़ाते हुए कई ट्वीट्स किए गए हैं।

कुछ दिनों पहले बॉबी देओल को भी दिल्ली के एक क्लब में आयोजित इवेंट में डीजे बनने का ऑफर मिला था, मगर वो लगता है इतने उत्साहित हो गए कि पूरी रात अपनी फिल्म 'गुप्त' का गाना बजाते रहे और ऐसे में हाल ये हुआ कि लोग गुस्से में अपना पैसा वापस मांगने लगे। इस इवेंट के लिए लोगों ने 2,500 लेकर 40,000 रुपए तक चुकाए थे। ये रहे कुछ ट्वीट्स, जिसमें अस्मित पटेल पर निशाना सााधा गया है। इनमें कुछ ऐसे ट्वीट्स भी हैं, जिसमें बॉबी देओल भी एक बार फिर लपेटे में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें- पता है सैफ और करीना अपने बच्चे का रखने वाले हैं ये नाम!

You either die a hero or live long enough to see yourself become a DJ. pic.twitter.com/1Ovw72zRb8

— Utsav Chakraborty (@Shockraborty) September 26, 2016

#SiblingSupportGroup:#AshmitPatel: Bro, I'm a DJ too!#BobbyDeol: Beware of refunds. Cut 90% of my fee! #AshmitPatel: You got paid?

— Harihar Goswami (@harihar_goswami) September 26, 2016

यह भी पढ़ें- रश्मि देसाई की इस सीरियल से हो रही वापसी, 'देवर' से अफेयर की है चर्चा!

#AshmitPatel became a DJ to make #BobbyDeol look good.

Nobody reported this because this is Gupt information.

— Harihar Goswami (@harihar_goswami) September 26, 2016

What can be worst than dating Ashmit Patel???? Being at one of the clubs where he is DJ'ing.

— Ravi Rathod (@RaviRathodKumar) February 15, 2016

हालांकि इस तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अस्मित पटेल ने कहा कि उन्होंने यह काम डेढ़ साल पहले शुरू किया था।
chat bot
आपका साथी