Gauahar Khan Post: मां बनने के बाद ऐसी हुई गौहर खान की हालत, देर रात एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

Gauahar Khan Post गौहर खान (Gauahar Khan) के मां बनने के बाद खान परिवार में बधाइयों का तांता लग गया है। मां बनने के पांच दिन बाद एक्ट्रेस ने अपनी पहली तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपना अनुभव भी साझा किया है।

By Aditi YadavEdited By: Publish:Tue, 16 May 2023 11:39 AM (IST) Updated:Tue, 16 May 2023 11:39 AM (IST)
Gauahar Khan Post: मां बनने के बाद ऐसी हुई गौहर खान की हालत,  देर रात एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर
Gauahar Khan, Zaid Darbar, Photo Credit Instagarm

नई दिल्ली, जेएनएन। Gauahar Khan Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) मां बन गई है। 10 मई को बेटे को जन्म दिया। इस खबर के बाद फैंस खुश हैं।  खान परिवार में बधाइयों का तांता लग गया है। मां बनने के पांच दिन बाद एक्ट्रेस ने अपनी पहली तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपना अनुभव भी साझा किया है।

मां बनने के बाद गौहर खान की पहली तस्वीर

इस फोटो में गौहर बिना मेकअप के नदर आ रहे है। उनके चेहरे में मां बनने का नूर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। साथ ही तस्वीर के कैप्शन में लिखा, तो अब रात के 12 बज चुके हैं, एक नई मॉम के रूप में मेरे पहले मदर्स डे का 1 दिन बीत चुका है।

अल्हम्दुलिल्लाह, हर चीज और हर किसी के लिए जिन्होंने इसे मेरे लिए इतना खास बनाया। बस अपने बच्चे को गोद में लेना ही अल्लाह की ओर से मेरा सबसे अच्छा तोहफा है। अल्लाहुम्मा बारिक फ़िही। हर साल मैंने उन सभी माताओं के लिए एक पोस्ट लिखी, जिन्होंने मेरे जीवन को प्रभावित किया है, लेकिन मेरे लिए 2023 मदर्स डे की सबसे खास बात यह थी कि मेरी मां ने मुझे मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं।

शादी के दो साल बाद बनी मां

एक्ट्रेस ने 10 मई को मुंबई के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, यह एक लड़का है, सही मायने में 10 मई 2023 को हमें खुशियों को असली एहसास हुआ है। हमारा धन्य बेटा सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद देता है। नए माता-पिता बनने को लेकर जैद और गौहर खुशी में काफी खिलखिला रहे हैं।

12 साल छोटे जैद दरबार से की थी शादी

25 दिसंबर 2020 को गौहर और जैद ने मुंबई आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में धूमधाम से निकाह किया था। गौहर और जैद की उम्र में 12 साल का फासला है, लेकिन वो कहते हैं ना कि प्यार उम्र और मजहब नहीं देखता, बस हो जाता है। एक्ट्रेस के पति जैद एक कोरियोग्राफर हैं। यह म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं।

chat bot
आपका साथी