Dia Mirza on Bollywood Camp: मैं किसी भी कैंप का हिस्सा नहीं, दोस्ती कर नहीं मांगा काम : दीया मिर्जा

Dia Mirza on Bollywood Camp दीया मिर्जा पिछले 20 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैl फिल्म इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त हैंl दीया मिर्जा कहती है मेरे फिल्म इंडस्ट्री में कई दोस्त हैं जिनके साथ मैंने काम भी किया हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 03:46 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 04:43 PM (IST)
Dia Mirza on Bollywood Camp: मैं किसी भी कैंप का हिस्सा नहीं, दोस्ती कर नहीं मांगा काम : दीया मिर्जा
दीया मिर्जा का कहना है कि उन्होंने दोस्ती का दुरुपयोग कर काम नहीं मांगा हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती कर काम नहीं मांगा हैl उन्होंने यह भी कहा कि वह बॉलीवुड के किसी कैंप से नहीं जुड़ी हैl दीया मिर्जा ने 2021 वर्ष का स्वागत काफी हर्षोल्लास के साथ किया हैl

दीया मिर्जा पिछले कई वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है और उनका मानना है कि लंबे समय के बाद वह जैसा काम चाहती है, वैसा काम उन्हें मिल रहा हैl दीया फिल्म 'संजू' और 'थप्पड़' में नजर आ चुकी हैl इसके अलावा उन्होंने हाल ही में एक वेब सीरीज में भी काम किया हैl उनका नया दौर उन्हें काफी पसंद आ रहा हैl इस बारे में बताते हुए दीया मिर्जा कहती है, 'हां यह मेरे लिए एक नया अवसर हैl मैं अपनी भूमिकाओं के माध्यम से नई चुनौतियों को स्वीकार कर रही हूंl कई नईभूमिका सामने आ रही है और फिल्म निर्माता मेरे साथ जुड़ रहे हैंl मुझे लगता है मैंने कुछ अच्छी भूमिका निभाई हैl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

दीया मिर्जा पिछले 20 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैl फिल्म इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त हैंl दीया का कहना है कि उन्होंने दोस्ती का दुरुपयोग कर काम नहीं मांगा हैl दीया मिर्जा कहती है, 'मेरे फिल्म इंडस्ट्री में कई दोस्त हैं, जिनके साथ मैंने काम भी किया हैl मेरी दोस्ती लंबी चलती है लेकिन मैंने फिल्मों में काम मांगने के लिए दोस्ती नहीं की हैl मैं अपनी दोस्ती और काम को अलग रखती हूंl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

दीया मिर्जा ने इस बारे में भी बताया कि जब उन्हें कोई अच्छी भूमिका नहीं मिलती, तब वह क्या करती हैl उन्होंने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में 32-33 उम्र की होते ही आपको आप जैसा काम चाहते हो, वैसा नहीं मिलताl आपको नई चीजों के साथ ढलना पड़ता हैl ऐसे समय आपको बताना पड़ता है कि आप किस प्रकार का काम करना चाहते हैं और आपको ईगो नहीं रखना चाहिएl मैं बॉलीवुड में किसी कैंप से नहीं हूंl मेरे कई अच्छे दोस्त हैंl मुझे उनकी दोस्ती से लाभ हुआ हैl मैंने काम सीखा हैl'

chat bot
आपका साथी