अभिनेता आलोक नाथ मेंटल ट्रॉमा में, तबियत ठीक होने के बाद करेंगे बात

आलोक नाथ इस पूरे घटनाक्रम और आरोप के बाद मेंटल ट्रामा से गुजर रहे हैं।

By Rahul soniEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 12:53 PM (IST)
अभिनेता आलोक नाथ मेंटल ट्रॉमा में, तबियत ठीक होने के बाद करेंगे बात
अभिनेता आलोक नाथ मेंटल ट्रॉमा में, तबियत ठीक होने के बाद करेंगे बात

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आलोक नाथ विंता नंदा मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सोमवार को विंता के फेसबुक पोस्ट ने आलोक नाथ को चपेट में लिया। इसके बाद आलोक नाथ ने अपनी सफाई में बातें रखीं। लेकिन फिलहाल अभी यह मामला शांत नहीं होने वाला है। 

आलोक नाथ ने कहानी को एक और मोड़ दे दिया है। आलोक नाथ की तरफ से ताजा खबर यह है कि उनके वकील अशोक का कहना है कि आलोक नाथ इस पूरे घटनाक्रम और आरोप के बाद मेंटल ट्रॉमा से गुजर रहे हैं। अभी उनकी तबियत ठीक नहीं है, इसलिए वह फिलहाल इससे आगे इस मामले में मीडिया से कोई बातचीत नहीं करेंगे। उन्हें जो कुछ भी कहना था, उन्होंने अपनी बात रख दी है। अब वह पत्रकारों से कुछ दिनों के बाद ही बात करेंगे जब वह स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उन्हें जरूरत होगी तो वह लीगल एक्शन भी लेंगे।

वहीं बता दें कि विंता का यह भी कहना है कि आलोक नाथ की पत्नी जो कि उनकी काफी अच्छी दोस्त थीं, उन्हें आलोक नाथ की इस हरकत के बारे में पता था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसे लेकर कुछ नहीं किया न ही उनकी मदद की, जबकि आलोक नाथ का कहना है कि मेरी पत्नी और परिवार जानता है कि सच क्या है और वह मुझे सपोर्ट करने को तैयार हैं। 

यह भी पढ़ें: मैं शायर बदनाम..., नाना पाटेकर को लेकर सबसे ताज़ा ख़बर पढ़िये

आपको बता दें कि, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने जबसे खुल कर अपनी बात सामने रखी है, सेक्सुअल हैरेसमेंट के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। अब इंडस्ट्री की कई महिलाएं खुल के सामने आ गई हैं। मंगलवार को अभिनेता आलोक नाथ पर विंता नंदा ने उंगली उठाई थी और आरोप लगाया था। विंता नंदा टीवी शो तारा की राइटर रह चुकी हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी पूरी जानकारी दी है। उनका कहना है कि उनके साथ उस टीवी शो के दौरान यौन शोषण हुआ था। 

यह भी पढ़ें: मी टू के सपोर्ट में मामी फिल्मोत्सव, रजत कपूर और एआईबी की फिल्में हटाई गईं

बता दें कि इस मामले पर आलोक नाथ ने सफाई देते हुए कहा था कि इस समय इस मामले पर वे कुछ नहीं बोलेंगे। हर किसी को अपने विचार रखने का हक है। वक़्त आने पर सही बात खुद सामने आएगी। इसके बाद अब उनके वकील ने बात रखी है। 

chat bot
आपका साथी