Abhishek Bachchan ने बताया, कोरोना वायरस ठीक होने के बाद अब क्या है उनका प्लान?

Abhishek Bachchan Upcoming Filmsकोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक होने के बाद अभिषेक बच्चन ने बताया कि वो अपने काम पर फोकस कर रहे हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 12:18 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 12:20 PM (IST)
Abhishek Bachchan ने बताया, कोरोना वायरस ठीक होने के बाद अब क्या है उनका प्लान?
Abhishek Bachchan ने बताया, कोरोना वायरस ठीक होने के बाद अब क्या है उनका प्लान?

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में कोरोना वायरस से जंग लड़कर लौटे हैं। कोरोना वायरस पर जीत दर्ज करने के बाद एक्टर अपने काम पर ध्यान देने की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक होने के बाद दिए अपने पहले इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो अपने काम पर फोकस कर रहे हैं, क्योंकि उनके कई प्रोजेक्ट रुके हुए हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए अपने इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा, 'मेरी योजना काम पर वापस जाने की है। मुझे अभी 'द बिग बुल' और 'बॉब बिश्वास' को पूरा करना है। हमारी योजना इसे जल्द से जल्द और जितनी जल्दी हो पूरा करने की है।' जब अभिषेक से पूछा गया कि कोरोना पीड़ित या जो लोग इस बीमारी को लेकर घबराए हुए हैं, उनके लिए उनका क्या संदेश है तो अभिनेता ने कहा, 'मैं कहने वाला कौन होता हूं। न ही मैं चिकित्सा सलाह देने के लिए योग्य हूं। व्यक्तिगत रूप से मैं बस इतना ही कह सकता हूं, मानसिक रूप से सकारात्मक रहें और अनुशासित रहें।'

 

View this post on Instagram

Finally!! Many keep asking me where they can see Bluffmaster. Well here it is, on @primevideoin @rohansippy @riteishd @priyankachopra @boman_irani #nanapatekar @rameshsippy47 @shridhar_raghavan #rajatarora @vishaldadlani @shekharravjiani @gauravvkchawla @reliance.entertainment

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on Aug 18, 2020 at 11:29pm PDT

बता दें कि अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन को 11 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमित आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन का टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था। अमिताभ को तो पहले और अभिषेक को बाद में डिस्चार्ज किया गया था। हालांकि, अब पूरी फैमिली पूरी तरह से ठीक हो गई है।

हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'ब्रीद: इन टू द शैडोज़' के जरिए अभिषेक बच्चन ने अपना डिजिटल डेब्यू किया। निथ्या मेनन और अमित साध जैसे एक्टर्स से सजी इस वेब सीरीज़ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अभिषेक ने इस सीरीज़ में अविनाश का किरदार निभाया, जो काफी मुश्किल था। अभिषेक बच्चन ने बताया है कि कैसे उन्होंने इस वेब सीरीज़ के लिए चुनौतियों का सामना किया।  

chat bot
आपका साथी