आमिर खान से कंगना हैं नाराज, यह बात सुनते ही आमिर ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Happy Birthday Aamir Khan आमिर खान ने अपने घर पर मीडिया को न्यौता दिया था और उनके साथ ही जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 09:11 AM (IST)
आमिर खान से कंगना हैं नाराज, यह बात सुनते ही आमिर ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
आमिर खान से कंगना हैं नाराज, यह बात सुनते ही आमिर ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

मुंबईl फिल्म अभिनेता आमिर खान ने मुंबई में पत्रकारों के साथ उनका जन्मदिन मनाने के दौरान कंगना रनौत से जुड़े प्रश्न का उत्तर दियाl इस मौके पर आमिर खान ने कहा कि कंगना रनौत उनसे नाराज है, इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है और कंगना रनौत ने उन्हें कभी इस बारे में बताया भी नहींl अगली बार जब भी वह कंगना रनौत से मिलेंगे, इस बारे में अवश्य पूछेंगेl 

गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी जब रिलीज हुई थी, तब कंगना रनौत ने बॉलीवुड के कलाकारों पर उन्हें समर्थन नहीं करने का आरोप लगाया थाl इसमें आमिर का भी नाम शामिल था।उस समय कंगना का कहना था कि क्योंकि वह बॉलीवुड की नहीं है और बाहरी हैं, इसके चलते फिल्म कलाकारों ने उनकी फिल्म के प्रचार प्रसार के दौरान उनकी किसी भी प्रकार की कोई भी सहायता नहीं कीl इस कारण कंगना रनौत ने बॉलीवुड के कलाकारों का नाम लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा किया था लेकिन अब आमिर खान के इस वक्तव्य के बाद इस कहानी में एक नया मोड़ आ गया हैl अब देखना यह है कि अपने बिंदास बोल के लिए प्रसिद्ध कंगना रनौत आमिर खान के इस जवाब पर क्या प्रतिक्रिया देती हैंl

आपको बता दें कि, आमिर खान ने आज अपने 54वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया को बताया कि अगली फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा होगा और वो इस फिल्म में लीड रोल करेंगे l बाकी स्टारकास्ट अभी तय नहीं है और न ही आमिर ने बाकी के डिटेल्स का खुलासा कियाl आमिर खान इस फिल्म में सिख का किरदार निभाएंगे और अगले छह महीने में 20 किलो तक वजह कम करेंगे l उन्होंने बताया कि यह कहानी बहुत ही बेहतरीन है और दर्शकों को फील गुड करायेगीl

जागरण डॉट कॉम ने आपको पहले ही बता दिया था कि आमिर फॉरेस्ट गम्प (Forrest Gump) के हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के ऑफिशियल राइट्स भी खरीद लिए हैं। फिल्म में Tom Hanks ने बेहतरीन किरदार निभाया था। साल 1986 में आये विंस्टन ग्रूम के उपन्यास पर आधारित ये एक कॉमेडी फिल्म है। बता दें कि एक जानकारी यह भी है कि आमिर इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर सकते हैं या कोई नया डायरेक्टर होगा इसलिए अभी तक उन्होंने निर्देशक का नाम नहीं बताया है l  

chat bot
आपका साथी