आमिर खान की अगली फिल्म का नाम तय, हॉलीवुड कनेक्शन है

इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने आमिर खान प्रोडक्शन की ज़ायरा वसीम स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का निर्देशन करेंगे l फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी लिख रहे हैं l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 02:42 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 11:47 AM (IST)
आमिर खान की अगली फिल्म का नाम तय, हॉलीवुड कनेक्शन है
आमिर खान की अगली फिल्म का नाम तय, हॉलीवुड कनेक्शन है

मुंबई। फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने के बाद ये तय नहीं हो पा रहा था कि आमिर खान अब क्या करेंगे l अपने महाभारत प्रोजेक्ट की तरफ़ जायेंगे या गुलशन कुमार की बायोपिक मुग़ल में काम करेंगे l लेकिन पिछले दिनों आई ख़बर सही साबित हुई कि आमिर खान हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गम्प के हिंदी रीमेक में काम करेंगे l 

आमिर खान ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया को बताया कि इस फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा होगा और वो इस फिल्म में लीड रोल करेंगे l बाकी स्टारकास्ट अभी तय नहीं है और न ही आमिर ने बाकी के डिटेल्स का खुलासा किया l आमिर खान इस फिल्म में सिख का किरदार निभाएंगे और अगले छह महीने में 20 किलो तक वजह कम करेंगे l उन्होंने बताया कि यह कहानी बहुत ही बेहतरीन है और दर्शकों को फील गुड करायेगी l 

इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने आमिर खान प्रोडक्शन की ज़ायरा वसीम स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का निर्देशन करेंगे l फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी लिख रहे हैं l 

जागरण डॉट कॉम ने आपको पहले ही बता दिया था कि आमिर फॉरेस्ट गम्प (Forrest Gump) के  हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के ऑफिशियल राइट्स भी खरीद लिए हैं। फिल्म में Tom Hanks ने बेहतरीन किरदार निभाया था। साल 1986 में आये विंस्टन ग्रूम के उपन्यास पर आधारित ये एक कॉमेडी फिल्म है।

याद हो कि फॉरेस्ट गम्प इस किरदार के लिए खुद टॉम ने उस दौर में अपने वजन पर काफी काम किया था और खुद को पूरी तरह दुबले पतले अवतार में ढाला था। आमिर भी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं। वह पिछले दिनों न्यूयॉर्क में थे और वजन घटाने के लिए काम किया । उनके साथ एक खास ट्रेनर भी रहा । आमिर ने जागरण डॉट कॉम से पिछले दिनों बातचीत में कहा भी था कि वह एक दो महीने में फिल्म की घोषणा कर देंगे। 

यह भी पढ़ें: Baahubali निर्देशक की RRR इस दिन होगी रिलीज़, ऐसी है कहानी

chat bot
आपका साथी