गाली देना बुरी बात , पर अब तो मराठी में गाली पर बन गई फिल्म

एक लंबी चौड़ी टैग लाइन लगाई गई है, जो इस प्रकार है - " ती देते , तो देतो , दे देतात , सगये देतात शिव्या। ( वो देती है , वो देता है , सब देते हैं गालियां ) .

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 17 Mar 2017 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 17 Mar 2017 07:02 PM (IST)
गाली देना बुरी बात , पर अब तो मराठी में गाली पर बन गई फिल्म
गाली देना बुरी बात , पर अब तो मराठी में गाली पर बन गई फिल्म

मुंबई। मराठी सिनेमा वाले अक्सर एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं और इस बार तो उन्होंने कुछ आउट ऑफ़ बॉक्स ही निकाला है। जल्द ही मराठी में एक फिल्म आ रही है जिसका नाम ही है शिव्या। यानि गाली। 

जी हां , शंकर राउत डायरेक्टेड इस फिल्म के टाइटल को लेकर आजकल खूब चर्चा है। फिल्म का नाम शिव्या रखा गया है और साथ में एक लंबी चौड़ी टैग लाइन लगाई गई है, जो इस प्रकार है - " ती देते , तो देतो , दे देतात , सगये देतात शिव्या। ( वो देती है , वो देता है , सब देते हैं गालियां ) . बताया जा रहा है कि बेहद इंटरेस्टिंग कंसेप्ट वाली इस फिल्म में भूषण प्रधान और संस्कृति बालगुड़े लीड रोल में हैं।

जब मराठी में आमिर खान ने गाया अप्सरा आली, और फिर तो 

पूरे महाराष्ट्र में 21 अप्रैल को रिलीज़ हो गई इस फिल्म में विद्याधर जोशी , उदय सबनीस , पीयूष रानाडे और शुभांगी लाटकर भी काम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी