10th Jagran Film Festival: मुंबई में समारोह का आग़ाज़, दिग्गजों ने की सिनेमा के भविष्य पर चर्चा

समारोह का आग़ाज़ अपर्णा सेन की फ़िल्म घावरे बैरी आज फ़िल्म के वर्ल्ड प्रीमियर से हुआ। पहले दिन विश्व सिनेमा की कई फ़िल्मों शॉर्ट फ़िल्मों और डायक्यूमेंट्रीज़ की स्क्रीनिंग की गयी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 05:20 PM (IST)
10th Jagran Film Festival: मुंबई में समारोह का आग़ाज़, दिग्गजों ने की सिनेमा के भविष्य पर चर्चा
10th Jagran Film Festival: मुंबई में समारोह का आग़ाज़, दिग्गजों ने की सिनेमा के भविष्य पर चर्चा

नई दिल्ली, जेएनएन। गुरुवार (26 सितम्बर) को 10वें जागरण फ़िल्म फेस्टिवल के चार दिवसीय मुंबई चैप्टर का आग़ाज़ सिनेपोलिस और फन रिपब्लिक में हुआ। इस दौरान फ़िल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने फेस्टिवल में शिरकत की, जिनमें राहुल बोस, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, दिव्येंदु शर्मा, राधिका आप्टे और कल्कि कोचलिन जैसे नाम शामिल हैं। 

समारोह के पहले दिन सिनेमा समिट सेशंस में द फ्यूचर ऑफ़ सिनेमा विषय पर फ़िल्म दिग्गजों ने फ़िल्म क्रिटिक राजीव मसंद के साथ चर्चा की। पहला सत्र निर्देशक अनीस बज़्मी के साथ शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने सिनेमा से जुड़े दिलचस्प क़िस्से ऑडिएंस के साथ शेयर किये। दूसरे सत्र में निर्देशक राहुल ढोलकिया और निर्माता रितेश सिधवानी ने अपने विचार रखे, जबकि तीसरे सत्र में निर्देशक नितेश तिवारी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला उपस्थित रहे, जिनकी हालिया रिलीज़ फ़िल्म छिछोरे बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है।

A glimpse from the inaugural ceremony of #JagranFilmFestival in Mumbai.#JFF2019 #GoodCinemaForEveryone@TillotamaShome @RohenaGera pic.twitter.com/IUK4GtY05G

— Jagran Film Festival (@jagranfilmfest) September 26, 2019

समारोह का आग़ाज़ अपर्णा सेन की फ़िल्म घावरे बैरी आज फ़िल्म के वर्ल्ड प्रीमियर से हुआ। पहले दिन विश्व सिनेमा की कई फ़िल्मों, शॉर्ट फ़िल्मों और डायक्यूमेंट्रीज़ की स्क्रीनिंग की गयी। इनमें शिट वन कैरीज़, ब्रेस्ट एंड हाउस, टी फॉर ताजमहल और झलकी का भारतीय प्रीमियर किया गया। इंडियन रेट्रोस्कपेक्टिव ऑफ अनिल कपूर के तहत मिस्टर इंडिया की स्क्रीनिंग की गयी।

Had a great time at the @jagranfilmfest. Thank you @RajeevMasand for a great afternoon of fun filled and interesting conversation. Looking forward to the next time we meet! pic.twitter.com/3sURi3ENqI — Anees Bazmee (@BazmeeAnees) September 26, 2019

शॉर्ट फ़िल्म्स व डॉक्यूमेंट्रीज़ के तहत विडोज़ ऑफ़ वृंदावन और हसीना की स्क्रीनिंग हुई। वहीं, मराठी मूवीज़ श्रेणी में ज़ॉलीवुड और मर्दानी मावला फ़िल्मों की स्क्रीनिंग रखी गयी। अदर रीजनल मूवीज़ के तहत पंजाबी फ़िल्म राइज़ ऑफ़ बंदा सिंह बहादुर, मलयालम फ़िल्म वायरस और बंगाली फ़िल्म बल्टिर रिज़ल्ट दिखाई गयी। 

Best known for his portrayal of Munna in #Mirzapur, @divyenndu, hails the #JagranFilmFestival as a much-needed platform for new directors and producers to showcase their talent. Watch the video for more.#JFF2019 #GoodCinemaForEveryone pic.twitter.com/l29H0ZEpby

— Jagran Film Festival (@jagranfilmfest) September 27, 2019

बता दें कि 10वें जारण फ़िल्म फेस्टिवल की शुरुआत 18 जुलाई को दिल्ली से हुई थी। कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा, मेरठ, देहरादून, हिसार, लुधियाना, पटना, राटी, जमशेदपुर, गोरखपुर, रायपुर, इंदौर और भोपाल होते हुए फ़िल्म फेस्टिवल मुंबई पहुंचा है, जहां 29 सितम्बर को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी