अंदाज अपना-अपना के सीक्वल में साथ होंगे आमिर-सलमान

कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना की खान जोड़ी को आप एक बार फिर एक साथ देख सकते हैं। खबर है निर्माता विनय कुमार सिन्हा अंदाज अपना अपना का सीक्वल बनाना चाहते हैं। सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर से शुरू हो सकती है। 1

By Edited By: Publish:Tue, 21 May 2013 03:18 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2013 11:52 AM (IST)
अंदाज अपना-अपना के सीक्वल में साथ होंगे आमिर-सलमान

मुंबई। कहते हैं कि बॉलीवुड में कुछ भी परमानेंट नहीं है। अब आमिर और सलमान को ही ले लीजिए। बॉलीवुड की जिस सुपरहिट फिल्म अंदाज अपना-अपना ने दोनों कलाकारों को जुदा किया था, अब उसी फिल्म का सीक्वल दोनों अभिनेताओं को मिलाएगा भी। चर्चा है कि फिल्म के सीक्वल में दोनों अभिनेता काम करेंगे। निर्माता विनय कुमार सिन्हा अंदाज अपना अपना का सीक्वल बनाना चाहते हैं। सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर से शुरू हो सकती है।

19 साल पहले विनय ने 'अंदाज अपना अपना' फिल्म प्रोड्यूस की थी। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित यह बेहतरीन कॉमेडी फिल्म थी। अब विनय इसका सीक्वल बनाना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक राजकुमार संतोषी को सीक्वल का निर्देशन करने के लिए मनाने में विनय कामयाब हो गए हैं और ये भी तय हो गया है कि इस साल के आखिरी में वे सीक्वल की शूटिंग भी शुरू कर देंगे।

विनय ने कहा कि सलमान और आमिर को राजी करने की वह कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अभी तक आमिर और सलमान ने फिल्म में काम करने की सहमति नहीं दी है। अब देखना होगा कि ये दोनों इस फिल्म करने के लिए हामी भरेंगे या नहीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी