Loksabha Election 2019 : छठवें और सातवें चरण के लिए पूर्वांचल में सियासी घमासान

जहां वाराणसी से पीएम मोदी आजमगढ से अखिलेश यादव मीरजापुर से अनुप्रिया पटेल और गाजीपुर से मनोज सिन्‍हा जैसे दिग्‍गज चुनावी मैदान में हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 10:05 AM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 10:05 AM (IST)
Loksabha Election 2019 : छठवें और सातवें चरण के लिए पूर्वांचल में सियासी घमासान
Loksabha Election 2019 : छठवें और सातवें चरण के लिए पूर्वांचल में सियासी घमासान

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल में छठवें चरण के लिए मतदान 12 मई को और अंतिम चरण में 19 मई को होना है। हालांकि छठवें चरण में लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) और भदोही लोकसभा सीटों पर ही मतदान 12 मई को होना है। मगर अब अगले चार दिनों तक पूर्वांचल में सियासी समर चरम पर होगा। वहीं इसके बाद 19 मई को अंतिम सातवें चरण में पूर्वांचल की अन्‍य सीटें घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, रॉबटर्सगंज (सुरक्षित) पर मतदान होना है।

अब सभी दलों की निगाहें पूर्वांचल की ओर ही लगी हुई हैं। यहां वाराणसी, आजमगढ, मीरजापुर और गाजीपुर काफी वीआइपी सीटें हैं। जहां वाराणसी से पीएम मोदी, आजमगढ से अखिलेश यादव, मीरजापुर से अनुप्रिया पटेल और गाजीपुर से मनोज सिन्‍हा जैसे दिग्‍गज चुनावी मैदान में हैं। यहां पर चुनाव प्रचार भी अब कुछ ही दिन बचा है लिहाजा अंतिम दौर में पूर्वांचल का समर देश भर की निगाहों में होगा।

सोमवार का चुनावी दौर : गहमर गांव के हनुमान चबूतरा परिसर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का दौरा रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा के समर्थन में होना था लेकिन सुबह जानकारी दी गई कि अपरिहार्य कारणों से यह रद कर दी गई है। वहीं जौनपुर में प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव सोमवार की सुबह अपनी पार्टी के प्रत्‍याशी के समर्थन में पहुंचे हैं। वे शहर से लेकर शाहगंज, खुटहन मल्हनी आदि इलाकों में पूरे चार घण्टे तक रोड शो करेंगे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी