lok Sabha Election Result 2019 -रामपुर में आजम निकले जयाप्रदा से आगे

इंतजार की घडिय़ां खत्म हो गईं। ईवीएम में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला धीरे-धीरे बाहर आने लगा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 01:48 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 01:48 PM (IST)
lok Sabha Election Result 2019 -रामपुर में आजम निकले जयाप्रदा से आगे
lok Sabha Election Result 2019 -रामपुर में आजम निकले जयाप्रदा से आगे

मुरादाबाद ।  इंतजार की घडिय़ां खत्म हो गईं। ईवीएम में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला धीरे-धीरे बाहर आने लगा है। रामपुर में गठबंधन प्रत्याशी सपा के आजम खां और भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के बीच शुरुआती रुझान में कांटे की टक्कर दिखी। हालांकि 11 बजते-बजते आजम ने जया से तगड़ी लीड ले ली। दोपहर एक बजे तक यह लीड करीब 64 हजार मतों की हो गई। रामपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 23 अप्रैल को मतदान हुआ। इसके बाद जिलेभर की सभी वोटिंग मशीनें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में जमा करा दी गईं। गुरुवार सुबह मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। चुनाव प्रेक्षक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मतगणना का जायजा ले रहे हैं।

सुर्खियो में रामपुर

रामपुर लोकसभा सीट आजादी के बाद से ही सुर्खियों में रही है। सबसे पहले 1952 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस के टिकट पर क्रांतिकारी मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रत्याशी थे। वह रामपुर के पहले सांसद चुने गए और देश के पहले शिक्षा मंत्री बने। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी रामपुर से सांसद चुने जा चुके हैं। वह देश के पहले ऐसे मुस्लिम नेता हैं जो भाजपा के टिकट पर पहली बार लोकसभा सदस्य चुने गए। उनसे पहले कोई भी नेता भाजपा के टिकट पर सांसद नहीं बन सका था। रामपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य है । यहां करीब 52 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। इस कारण यहां ज्यादातर मुस्लिम सांसद ही बनते रहे हैं । इनके अलावा केवल राजेंद्र शर्मा, जयप्रदा और डॉ. नेपाल सिंह ही यहां से सांसद बन सके। जयप्रदा 2004 के चुनाव में यहां सपा के टिकट पर पहली बार मैदान में उतरीं और सांसद बनीं। इसके बाद 2009 में भी वह सपा के टिकट पर रामपुर से ही सांसद चुनी गई, लेकिन इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां उनके मुकाबले में हैं। वह रामपुर शहर से नौ बार विधायक चुने जा चुके हैं। वह राज्यसभा सदस्य रहने के साथ ही प्रदेश सरकार में चार बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं लेकिन, लोकसभा चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं। इस चुनाव में आजम विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहे। चुनाव आयोग ने दो बार उन पर पाबंदी लगाई, जबकि आचार संहिता उल्लंघन और आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में प्रशासन ने उनके खिलाफ एक माह के अंदर 14 मुकदमे दर्ज कराएं ।

पौने सत्रह लाख मतदाता

रामपुर लोकसभा सीट पर 1678175 मतदाता हैं। वोट डालने वालों में 568557 पुरुष और और 496283 महिलाएं शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी