UP Election 2017:अखिलेश ने एमएलसी सीटों के सपा प्रत्याशी घोषित किए

अखिलेश यादव ने विधान परिषद की चार सीटों से सपा प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पांच सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया। इस चुनाव में 39 जिले प्रभावित होते हैं।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 10 Jan 2017 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 05:31 PM (IST)
UP Election 2017:अखिलेश ने एमएलसी सीटों के सपा प्रत्याशी घोषित किए

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान परिषद की स्नातक क्षेत्र के दो और शिक्षक क्षेत्र के दो प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। स्नातक कोटे के कानपुर सीट के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। परिषद चुनाव के लिए 17 जनवरी तक परचे दाखिल किए जा सकेंगे।विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक कोटे के पांच सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया। इन सीटों के चुनाव में प्रदेश के 39 जिले प्रभावित होते हैं।

यूपी इलेक्शन 2017:जानें चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इनमें से चार सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कानपुर-उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से शुक्लागंज (उन्नाव) निवासी रामवीर सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। इलाहाबाद-झांसी शिक्षक क्षेत्र से जालौन निवासी अशोक सिंह राठौर प्रत्याशी बनाए गए हैं। गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक क्षेत्र से मऊ निवासी राम सिंह राणा को प्रत्याशी बनाया गया है। बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से रेनू मिश्र को प्रत्याशी बनाया गया है। हालांकि अखिलेश यादव ने कानपुर स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

सतर्कता जांच में फंसे राम अचल और नसीमुद्दीन, मुकदमे की अनुमति मांगी

इस चुनाव में चुनाव चिन्ह नहीं दिया जाता है। मत पत्र पर प्रत्याशी का नाम दर्ज होता है। गौरतलब है कि पांच सीटों के लिए इन चुनाव में राज्य के 39 जिले प्रभावित होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश के मुताबिक विधान परिषद की पांच सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। 17 जनवरी तक नामांकन होंगे। 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान तीन फरवरी को और मतगणना छह फरवरी को होगी।

केंद्र के दबाव में सीबीआइ दबा रही अमित शाह की जांच : नसीमुद्दीन

इन एमएलसी का कार्यकाल खत्म

देवेंद्र प्रताप सिंह (गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र), अरुण पाठक (कानपुर खंड) और डॉ. जय पाल सिंह व्यस्त (बरेली-मुरादाबाद) का कार्यकाल 16 नवबंर को खत्म हो गया था। इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी व कानपुर खंड के शिक्षक राज बहादुर चंदेल का कार्यकाल 16 नवंबर खत्म हो गया था। अब फिर से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

UP Election 2017: विधायक के वाहन से झंडा उतारा, दो बसपा प्रत्याशियों पर मुकदमा

chat bot
आपका साथी