लोकसभा चुनाव 2019 : पांच ने नामांकन वापस लिया, मोदी से मुकाबला करेंगे 25 प्रत्याशी

वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

By Edited By: Publish:Fri, 03 May 2019 12:51 AM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 12:52 AM (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : पांच ने नामांकन वापस लिया, मोदी से मुकाबला करेंगे 25 प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2019 : पांच ने नामांकन वापस लिया, मोदी से मुकाबला करेंगे 25 प्रत्याशी

वाराणसी, जेएनएन। वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नाम वापसी के दिन गुरुवार को पांच निर्दल प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। अब भाजपा से प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस से अजय राय व महागठबंधन से सपा प्रत्याशी शालिनी यादव समेत कुल 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार शाम को राष्ट्रीय पार्टी संग निर्दल प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया। अब प्रत्याशी अपने सिंबल के साथ चुनाव प्रचार कर सकेंगे। वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्रीय पार्टी संग 102 निर्दल प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद 71 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण होने के कारण खारिज कर दिया। बर्खास्त फौजी तेज बहादुर यादव का मामला सबसे चर्चित रहा।

मोदी के चुनाव एजेंट ने लिया सिंबल : वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव सिंबल लेने उनके चुनाव एजेंट विद्या सागर राय और अधिवक्ता मुरलीधर सिंह लेने पहुंचे। इन प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस: श्याम नंदन (जनता पार्टी), अर्जुन राम शकर (जन संघर्ष विराट पार्टी), संजय विश्वकर्मा (काशीराम बहुजन दल), राजेंद्र प्रसाद गांधी (निर्दल), राजकुमार सोनी (निर्दल)।

अकेले पहुंची शालिनी यादव : सपा प्रत्याशी शालिनी यादव शाम को अकेले चुनाव चिह्न लेने पहुंची। उनके साथ पति अरुण यादव और अधिवक्ता थे। पार्टी का कोई नेता नहीं था।

27वां कैंडिटेट नोटा: बिना नामिनेशन कैंडिडेट होगा 'नोटा'। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 26 प्रत्याशी होने के कारण दो बैलेट यूनिट लगेगी। एक यूनिट में सोलह और दूसरे में दस प्रत्याशियों के लिए बटन होंगे। 27वां बटन नोटा का होगा। नोटा का अर्थ होता है नन ऑफ द एबव यानि इनमें से कोई नहीं।

chat bot
आपका साथी