अमेरिका के चर्चित प्रोफेसर की भविष्यवाणी, ट्रंप होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति

अमेरिकी विश्वविद्यालय में इतिहास के मशहूर प्रोफेसर एलन लिचमैन को उनकी सफल भविष्यवाणी के लिए 1984 से सम्मानित किया जाता है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Sat, 05 Nov 2016 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 05 Nov 2016 08:07 PM (IST)
अमेरिका के चर्चित प्रोफेसर की भविष्यवाणी, ट्रंप होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति

न्यूयॉर्क। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। मीडिया ओपीनियन पोल के जरिए कभी ट्रंप तो कभी हिलेरी का पलड़ा भारी बता रहे हैं। ऐसे में अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेशक ने भावी राष्ट्रपति को लेकर भविष्यवाणी कर दी है और उस भविष्यवाणी के मुताबिक इस चुनाव में ट्रंप की जीत होगी।

अमेरिकी विश्वविद्यालय में इतिहास के मशहूर प्रोफेसर एलन लिचमैन को उनकी सफल भविष्यवाणी के लिए 1984 से सम्मानित किया जाता है। बताया जाता है कि एलन किसी डाटा के आधार पर नहीं बल्कि 13 प्वाइंट के एक सिस्टम के मुताबिक भविष्यवाणी करते हैं। इसी तरीके का इस्तेमाल कर वैज्ञानिक भूकंप का अनुमान लगाते हैं। इसी तरीके का इस्तामाल कर प्रौफेसर एलन ने भविष्यवाणी की है कि इस बार डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनेंगे।

पढ़ें- सर्वे में हिलेरी के और करीब पहुंचे ट्रंप, स्विंग स्टेट निभाएंगे निर्णायक भूमिका

chat bot
आपका साथी