ई मेल मामले में हिलेरी क्लिंटन को राहत, एफबीआई निदेशक ने दी क्लीन चिट

ताजा ईमेल मामले में एफबीआई ने डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को क्लीन चिट दे दी है।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Mon, 07 Nov 2016 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 07 Nov 2016 10:19 AM (IST)
ई मेल मामले में हिलेरी क्लिंटन को राहत, एफबीआई निदेशक ने दी क्लीन चिट

वॉशिंगटन(पीटीआई)।अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को बड़ी राहत मिली है।ई-मेल्स मामले में एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी ने कहा कि ताजा एक हजार ईमेल्स की जांच कर ली गई है। जांच के बाद ये पाया गया है कि हिलेरी पर आपराधिक मामला नहीं बनता है। हिलेरी के एक समर्थक एस एस चटवाल ने कहा कि ये खुशी की बात है। जुलाई में ही ये साफ हो गया था कि उनके खिलाफ गलत मंशा से आरोप लगाए गए थे। एफबीआई ने भी साफ कर दिया था कि हिलेरी के खिलाफ किसी तरह का मामला नहीं बनता है। चटवाल ने कहा कि एफबीआई द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद मिशिगन और फ्लोरिडा में हिलेरी मजबूत हुई हैं।

एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी ने क्या कहा ?

कोमी ने रविवार को सांसदों को लेटर लिखकर बताया है कि एफबीआई ने नए ईमेल्स की जांच पूरी कर ली है। ईमेल्स हिलेरी की सहायक हुमा आबेदीन और उनके पूर्व पति एंथनी वीनर ने भेजे थे। 1000 नए ई-मेल जांच के दौरान एक कम्प्यूटर से जब्त किए गए थे। इसका इस्तेमाल हिलेरी क्लिंटन, उनकी चीफ असिस्टेंट सहायक हुमा आबेदीन और हुमा के पति एंथनी वीनर करते थे। इनमें एक ईमेल में वीनर ने 15 साल की एक लड़की को अपनी अश्लील फोटो भेजी थी और उसकी वैसी ही फोटो मंगवाई थी। इसी में हिलेरी और वीनर के बीच ईमेल का लेन-देन भी था। कोमी ने पत्र में ये भी कहा कि एफबीआई ने सारी लंबी जांच खत्म कर ली हैं। ईमेल्स विवाद सामने आने के बाद हिलेरी की मुश्किलें बढ़ने की बातें कही जा रही थीं।

हिलेरी क्लिंटन की जीत को लेकर लखनऊ में हवन तथा पूजन


क्या बोले हिलेरी के कैम्पेन के प्रवक्ता ?

हिलेरी के कैम्पेन के स्पोक्समैन ब्रायन फैलन के मुताबिक हमें भरोसा था कि जांच में कुछ भी सामने नहीं आएगा। एफबीआई डायरेक्टर ने भी इसे कन्फर्म कर दिया। ईमेल विवाद सामने आने के बाद हिलेरी की इमेज पर असर पड़ा था। उन्होंने कुछ रैलियां भी रद्द कर दी थीं।

'वाटरगेट के बाद सबसे बड़ा घोटाला'

ट्रम्प ने इसे वाटरगेट के बाद सबसे बड़ा राजनीतिक घोटाला बताया था।यह वाटरगेट के बाद सबसे बड़ा राजनीतिक घोटाला है। मुझे लगता है कि अब एफबीआई की जांच सही दिशा में चल रही है। हिलेरी को टक्कर दे रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था, ''हिलेरी ने कांग्रेस से मैसेज मिलने के बाद 33,000 ईमेल डिलीट कर दिए, 13 फोन हथौड़े से तोड़ दिए गए। एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी को 6.75 लाख डॉलर से ज्यादा रकम दी। बिल क्लिंटन के खास आदमी ने क्लिंटन फाउंडेशन के दानदाताओं और बड़े कॉरपोरेशनों से 6.6 करोड़ डॉलर की रकम बिल और हिलेरी के निजी लाभ के लिए ली है।

कबीर बेदी ने किया हिलेरी क्लिंटन का समर्थन, ऐसे दी शुभकामनाएं

chat bot
आपका साथी