बंदूकधारी की खबर से रैली में हंगामा, सुरक्षाकर्मियों ने ट्रंप को मंच से हटाया

नेवादा में ट्रंप की रैली में जमकर हंगामा हुआ। हालांकि ट्रंप ने कहा कि वो अपने अभियान को जारी रखेंगे।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Sun, 06 Nov 2016 07:42 AM (IST) Updated:Sun, 06 Nov 2016 12:25 PM (IST)
बंदूकधारी की खबर से रैली में हंगामा, सुरक्षाकर्मियों ने ट्रंप को मंच से हटाया

वाशिंगटन(एएनआई)। अमेरिकी चुनाव में महज तीन दिन बचे हैं। चुनावी सरगर्मी के बीच नेवादा में ट्रंप की रैली में जबरदस्त हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि किसी ने अफवाह फैलायी कि एक बंदूकधारी शख्स रैली में घुस गया है।इस खबर के बाद रैली में हंगामा हो गया है। ऐहतियातन सीक्रेट्स गार्ड्स ने ट्रंप को मंच हटा दिया और सकुशल मंच के पीछे ले गए। ट्रंप ने कहा कि हंगामे से उनके अभियान पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वो अमेरिका को महान बनाने के लिए अपने अभियान को जारी रखेंगे। जब ट्रंप रैली को संबोधित कर रहे थे ठीक उसी वक्त एक शख्स ने ट्रंप के विरोध में बोलना शुरु कर दिया। देखते ही देखते ट्रंप के समर्थक भीड़ गए। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

तस्वीरें: डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हंगामा, सुरक्षाकर्मियों ने मंच से हटाया

राष्ट्रपति चुनाव: यूएस में बड़े हमले को अंजाम दे सकता है अलकायदा

#WATCH Donald Trump was rushed off stage during his Reno, Nevada campaign rally; one man escorted out in handcuffs by police. pic.twitter.com/YJb2i705wa

— ANI (@ANI_news) November 6, 2016

Thank you Reno, Nevada. NOTHING will stop us in our quest to MAKE AMERICA SAFE AND GREAT AGAIN!: Donald Trump tweets.

— ANI (@ANI_news) November 6, 2016

इस घटना के तुरंत बाद अमेरिकी सिक्योरिटी फोर्स ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया। हालांकि, उसके पास से बंदूक नहीं मिली। पुलिस को उसके साथियों की तलाश है। मौके पर SWAT टीम भी पहुंच गई है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब ट्रम्प को सिक्योरिटी फोर्स ने स्टेज से हटाया हो। इससे पहले इसी साल अप्रैल में एक रैली के दौरान एक शख्स ने कमेंट्स किए जिसके बाद ट्रम्प को स्टेज से उतारना पड़ा था।

ट्रंप ने फिर दी स्पीच

इस घटना के कुछ देर बाद ट्रम्प फिर से स्टेज पर पहुंच गए। उन्होंने माइक्रोफोन पकड़कर फिर से स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सिक्योरिटी फोर्सेज के एजेंट्स को क्रेडिट दिया। साथ ही कहा, ''अपने काम के मुकाबले इन लोगों की आज तक इतनी तारीफ नहीं की गई। ये तारीफ के हकदार हैं।'

दोनों प्रतिद्वंदी में कड़ा मुकाबला

अमेरिकी चुनाव के दोनों प्रतिद्वंदियों के बीच बेहद कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। ताजा सर्वे के मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीद्वार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीद्वार हिलेरी क्लिंटन के बीच महज दो अंकों का ही अंतर रह गया है। वहींं इस बात को खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी माना है कि चुनाव बेहद कड़ा होने वाला है। उन्होंने लोगों ने हिलेरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

अमेरिकी राष् ट्रपति चुनाव से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी