तमिलनाडु में अन्ना द्रमुक और द्रमुक में अंतर्कलह, कहीं पर प्रत्याशी का तो कहीं सहयोगी दलों को सीट देने का विरोध

Tamil Nadu Assembly Election 2021 तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा लेकिन सूबे में सहयोगी दलों के लिए सीटें छोड़ने के फैसले का विरोध सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक और विपक्षी द्रमुक दोनों को झेलना पड़ रहा है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 12:41 AM (IST)
तमिलनाडु में अन्ना द्रमुक और द्रमुक में अंतर्कलह, कहीं पर प्रत्याशी का तो कहीं सहयोगी दलों को सीट देने का विरोध
तमिलनाडु में सहयोगी दलों के लिए सीटें छोड़ने का विरोध अन्ना द्रमुक और द्रमुक दोनों को झेलना पड़ रहा है।

चेन्नई, पीटीआइ। तमिलनाडु में सहयोगी दलों के लिए सीटें छोड़ने के फैसले का विरोध सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक और विपक्षी द्रमुक, दोनों को झेलना पड़ रहा है। तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के सिलसिले में मतदान होगा। अन्ना द्रमुक कार्यकर्ता चेन्नई के एग्मोर इलाके की सीट टीएमएमके के लिए छोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं। पीएमके के लिए पूनामाले और गुम्मीडीपुंडी सीटें छोड़े जाने का विरोध भी अन्ना द्रमुक में हो रहा है। अन्ना द्रमुक की सूची में श्रम मंत्री नीलोफर कफील का नाम न पाकर भी कार्यकर्ता विरोध पर उतर आए हैं। 

नीलोफर कफील के टिकट के लिए विरोध

कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर नीलोफर का टिकट काटा गया तो वनियाम्बाडी में अन्ना द्रमुक को वोट नहीं मिलेगा। इसी तरह से शिवगंगा में खादी मामलों के मंत्री जी बास्करन के समर्थक टिकट काटे जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीविलिपुथूर, चेय्यूर और चेंगलपेट में अन्ना द्रमुक कार्यकर्ता घोषित प्रत्याशियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि द्रमुक में पोनेरी सीट कांग्रेस को दिए जाने का भारी विरोध हो रहा है। कुछ और सीटों पर भी छिटपुट विरोध की खबर है।

दिनाकरन लड़ेंगे राजू के खिलाफ चुनाव

जयललिता की नजदीकी रहीं शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन अपनी पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) के बैनर तले कोविलपट्टी सीट से चुनाव लड़ेंगे। वह राज्य के सूचना मंत्री व बाहुबली नेता कादंबर सी राजू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। राजू इस सीट से पहले भी दो बार जीत चुके हैं। गुरुवार को एएमएमके ने 50 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

दिनाकरन खेमे में गए अन्नाद्रमुक विधायक

अन्नाद्रमुक विधायक एमएसआर राजावर्मन प्रतिद्वंद्वी अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम (एएमएमके) में शामिल हो गए है। अन्नाद्रमुक ने उनको सत्तूर क्षेत्र से इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया था। गुरुवार को प्रतिद्वंद्वी खेमे में जाने के तुरंत बाद अन्नाद्रमुक ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया। विधानसभा में सत्तूर का प्रतिनिधित्व करने वाले राजावर्मन ने कहा कि वह और उनके क्षेत्र के अन्य पदाधिकारी एएमएमके में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि मई में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन फैसला लेंगे कि सरकार किसकी बनेगी।

तमिलनाडु में भाजपा को 20 और कांग्रेस को 25 सीटें

गुरुवार देर रात अन्ना द्रमुक और द्रमुक ने अपने-अपने गठबंधन के साथियों के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया। 234 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए अन्ना द्रमुक खुद 190 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सहयोगी भाजपा के लिए 20 सीटें छोड़ी गई हैं। जबकि द्रमुक 187 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसने सहयोगी दल कांग्रेस के लिए 25 सीटें छोड़ी हैं। दोनों बड़ी पार्टियों ने कई अन्य छोटे दलों के लिए भी सीटें छोड़ी हैं।

chat bot
आपका साथी