राजस्थान में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार के ये रहे कारण

Rajasthan Assembly Election 2018. राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परम्परा इस बार कायम रही और कांग्रेस सत्ता में लौट आई।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 07:29 PM (IST)
राजस्थान में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार के ये रहे कारण
राजस्थान में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार के ये रहे कारण

जयपुर, जेएनएन। राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परम्परा इस बार कायम रही और कांग्रेस सत्ता में लौट आई। भाजपा स्टार प्रचारकों के आक्रामक प्रचार अभियान और संगठन की मजबूती के बावजूद बहुमत से काफी दूर रह गई, हालांकि शर्मनाक हार से बच गई, वहीं कांग्रेस को जनता ने वैसी जीत नहीं दी, जिसकी उसे उम्मीद थी। ये रहे कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार के कारणः

कांग्रेस की जीत के कारण-

- हर पांच वर्ष में सत्ता परितर्वन की परम्परा रहने की बात मतदाताओं के जेहन में रही

- किसानों और बेरोजगारों के आंदोलन को कांग्रेस भुनाने में सफल रही

- पार्टी में वर्चस्व को लेकर खंीचतान दिखती तो रही, लेकिन चुनाव के अंतिम दिनों में पार्टी एकमुखी नजर आई।

- किसानों को दस दिन में कर्जमाफी का वादा काम कर गया।

भाजपा की हार के कारण

- लोकसभा उपचुनाव में हार से जो छवि बनी उसे पार्टी बदल नहीं पाई

- मुख्मयंत्री वसुंधरा राजे के जनता से कटाव और नाराजगी को कांग्रेस ने जमकर भुनाया

- किसानों की कर्ज माफी की तो गई, लेकिन काफी देर निर्णय हुआ।

- बेरोजगारी का मुद्दा युवाओं में नाराजगी का कारण बना।

- राजपूतों और एससी एसटी एक्ट के मुद्दे पर सवर्णों की नाराजगी पार्टी को भारी पड़ी।

chat bot
आपका साथी