Rajasthan में वोटिंग से एक दिन पहले घर के बाहर खड़े वाहन से मिली EVM, हंगामा

Rajasthan Assembly Election 2018: पाली जिले में सामने आई इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं।

By Arvind DubeyEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 06:52 AM (IST)
Rajasthan में वोटिंग से एक दिन पहले घर के बाहर खड़े वाहन से मिली EVM, हंगामा
Rajasthan में वोटिंग से एक दिन पहले घर के बाहर खड़े वाहन से मिली EVM, हंगामा

जोधपुर। राजस्थान के पाली जिले के आदर्श नगर क्षेत्र के निजी आवास के पास एक वाहन में ईवीएम मिलने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों समेत निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारी वहां पहुंचे और मशीनों को फिर से बांगड़ कॉलेज में ले जाया गया और जांच की गई। इससे चुनाव में लगे अफसरों- कर्मचारियों में हलचल मच गई।

कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार मिली मशीन सेक्टर ऑफिसर पाली विधानसभा (118) को आवंटित की जा चुकी थी और रिजर्व श्रेणी की मशीन थी। इसे मतदान के समय आने वाली तकनीकी खराबी के समय बदलने के लिए सेक्टर ऑफिसर के पास रिजर्व रखा गया था।

घटनास्थल के सामने ही भाजपा के विधायक और विधानसभा के सचेतक मदन राठौड़ का घर भी है, उनका टिकट बीजेपी ने इस बार काट दिया था। हालांकि अधिकारियों ने मशीनों की जांच के बाद उनको सुरक्षित पाया। पाली एडीएम भगीरथ विश्नोई के अनुसार सेक्टर आफिसर अपने क्षेत्र के लिए निकल चुके थे और रास्ते में ही थे।

एक वाहन में उनकी ईवीएम होने की सूचना मिली। कलेक्टर के मुताबिक मशीन सुरक्षित है और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी