Rajasthan Chunav 2018: देश के हर हनुमान मंदिर में दलित पुजारी रखवाएं योगी: मायावती

Mayawati attack on Yogi adityanath. मायावती ने हनुमानजी को दलित कहे जाने के मुद्दे पर उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 12:33 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 12:57 PM (IST)
Rajasthan Chunav 2018: देश के हर हनुमान मंदिर में दलित पुजारी रखवाएं योगी: मायावती
Rajasthan Chunav 2018: देश के हर हनुमान मंदिर में दलित पुजारी रखवाएं योगी: मायावती

भरतपुर, जासं। बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजस्थान के भरतपुर में कांग्रेस व भाजपा की जमकर आलोचना की। वहीं, दलित समाज को अपने हक के लिए एकजुट होने व कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों का अनुसरण करने का संदेश दिया। उन्होंने आरएसएस व भाजपा पर जातिवाद की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने हनुमानजी को दलित कहे जाने के मुद्दे पर उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि वह देश के हर हनुमान मंदिर में दलित पुजारी रखवाएं। उन्होंने बसपा को सर्वसमाज की पार्टी बताया।

शनिवार को नदबई के डहरा मोड़ रोड स्थित मण्डी परिसर में बसपा प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना के समर्थन में हुई सभा को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कांग्रेस व भाजपा को दलित विरोधी कहा। वहीं, बसपा को सर्वसमाज की पार्टी बताया। पार्टी का मूल उद्देश्य सिर्फ सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय बताया। संबोधन के दौरान मायावती दलित कार्ड खेलने से नहीं चूकीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमानजी को दलित बताने के बयान पर उन्होंने उनसे देश के प्रत्येक हनुमान मंदिर पर दलित पुजारी रखने की मांग की। सभा में उमड़े जनसैलाब को देखकर मायावती गदगद दिखीं।

chat bot
आपका साथी