Rajasthan assembly election 2018: धौलपुर की महारानी से ज्यादा अमीर जमींदारा पार्टी विधायक

Rajasthan assembly election 2018.विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करते समय नेता अपनी सम्पति का खुलासा कर रहे है ।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 02:02 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 02:02 PM (IST)
Rajasthan assembly election 2018: धौलपुर की महारानी से ज्यादा अमीर जमींदारा पार्टी विधायक
Rajasthan assembly election 2018: धौलपुर की महारानी से ज्यादा अमीर जमींदारा पार्टी विधायक

जयपुर, जागरण संवाददाता। धौलपुर की पूर्व महारानी और सीएम वसुंधरा राजे के पास 3,179 ग्राम सोना और 15 किलो चांदी है, जबकि 1 लाख 29 हजार 830 रुपये नकद है। जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में 3530 वर्गफुट का खाली प्लॉट है। वसुंधरा के पास मौजूदा समय में कोई मकान नहीं है। वसुंधरा राजे की संपत्ति में 5 साल में 43.31 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। विधानसभा चुनाव में नामांकन-पत्र के साथ दिए शपथ पत्र के अनुसार 5 साल पहले सीएम की कुल संपत्ति 3 करोड़ 66 लाख 51 हजार 631 रुपये थी, जो अब बढ़कर 4 करोड़ 9 लाख 82 हजार 689 रुपये हो गई है।

वहीं सीएम के सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के चार बैंक खातों में जमा,एफडीआर और अन्य बचत योजनाओं में 62 लाख 39 हजार 737 रूपए जमा है। वहीं उनके पास 10 ग्राम सोने के जेवरात और दो कारें है। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करते समय नेता अपनी सम्पति का खुलासा कर रहे है ।

कामिनी जिंदल की सम्पति हुई 287 करोड़

राज्य सबसे अमीर जमींदार पार्टी की प्रत्याशी कामिनी जिंदल है। उनके पास 287 करोड़ 46 लाख की संपत्ति है। 5 साल में कामिनी जिंदल की संपत्ति में 93 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। कामिनी जिंदल ने श्रीगंगानगर सीट से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने 2013 के चुनाव में नामांकन के समय अपनी संपत्ति को 194 करोड़ बताई थी। कामिनी के पति 2010 आईपीएस अधिकारी है और अभी जोधपुर में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात है।

भाजपा के सबसे अमीर प्रत्याशियों में अशोक परनामी है। अशोक परनामी आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है। अशोक परनामी के पास 30 करोड़ की प्रॉपर्टी है। नौ लग्जरी कारें और 1 किलो सोना है । कारों में ऑडी, वोल्वो और फॉर्च्यूनर, स्कोडा जैसी बड़ी-बड़ी गाड़ियां है। पिछले चुनाव यानी 2013 में इनकी संपत्ति 25 करोड़ 38 लाख की संपत्ति थी। कांग्रेस में अब तक के सबसे अमीर में प्रत्याशियों में विद्याधर नगर सीट से प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल है, जिनके पास 22 करोड़ दो लाख रुपये की संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास सात करोड़ 48 लाख रुपये की संपत्ति है और 3 किलो सोना है। 

chat bot
आपका साथी