भामाशाह कार्ड व राशन कार्ड की मशीनों पर लगे कमल के फूल पर कांग्रेस को आपत्ति

गहलोत का कहना है कि प्रदेश में भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड स्वैप मशीनें पर कमल का फूल का निशान लगा है, चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 02:11 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 02:11 PM (IST)
भामाशाह कार्ड व राशन कार्ड की मशीनों पर लगे कमल के फूल पर कांग्रेस को आपत्ति
भामाशाह कार्ड व राशन कार्ड की मशीनों पर लगे कमल के फूल पर कांग्रेस को आपत्ति

जयपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो और कमल के फूल छपे भामाशाह कार्ड,एलईडी लाइटों और राशन सामग्री वितरण के काम आने वाली पॉश मशीनों पर रोक लगाने को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग में शिकायत करेगी। इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता दिल्ली जाकर चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट यह मुद्दा पहले उठा चुके है और अब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने इस मामले में चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। जयपुर में बातचीत में गहलोत ने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय में एलईडी बल्ब बांटे जा रहे थे. जिस पर मुख्यमंत्री की फोटो लग रही थी उसको रोक दिया गया था।

गहलोत का कहना है कि चुनाव आयोग को ध्यान में रखना चाहिए कि वाजपेयी सरकार के समय जो सड़कें बनी थी, उस पर जो वाजपेयी के होर्डिंग लगे थे उन्हें हटा दिया गया था। प्रदेश में अब भामाशाह कार्ड और राशन कार्ड को स्वैप करने की जो मशीनें लगी है, उस पर भी कमल का फूल का निशान लगा हुआ है, चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

उघर, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा ने बताया कि बुधवार और गुरूवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रदेश यात्रा के बाद नेता दिल्ली जाकर चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर यह मामला उठाएंगे ।  

chat bot
आपका साथी