मंत्री देवनानी व भदेल ने विधानसभा में चौथी बार पहुंचने के लिए नामांकन पत्र भरा और निकाली रैली

कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि कड़ी मेहनत क्यों न करनी पडे़, वे चौथी बार भी देवनानी और भदेल को जिता कर विधानसभा भेजेंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:08 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:08 PM (IST)
मंत्री देवनानी व भदेल ने विधानसभा में चौथी बार पहुंचने के लिए नामांकन पत्र भरा और निकाली रैली
मंत्री देवनानी व भदेल ने विधानसभा में चौथी बार पहुंचने के लिए नामांकन पत्र भरा और निकाली रैली

अजमेर, जेएनएन। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी एवं अजमेर दक्षिण प्रत्याशी एवं महिला एवं बालविकास राज्यमंत्री अनिता भदेल की शनिवार को विधानसभा चुनाव 2018 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ पार्टी कार्यकत्ताओं में उत्साह बढ़ गया है। सामूहिक रूप से निकाली गई रैली से समूचा अजमेर का माहौल भाजपामयी होता दिखाई दिया।

शहर जिला भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले शनिवार को सुबह गांधीभवन से कलेक्टेªट तक निकली नामांकन रैली में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिनमें महिलाओं की भी संख्या काफी थी। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश कार्यकर्ता केसरिया साफा पहन कर रैली में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था।

नामांकन पत्र भरने के बाद कार्यकत्ताओं ने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कुल 60 वार्डों में कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क साधने लग गए हैं।

कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि भले ही उन्हें 7 दिसंबर तक रात-दिन एक कर कड़ी मेहनत क्यों न करनी पडे़, वे चौथी बार भी देवनानी और भदेल को जिता कर विधानसभा भेजेंगे। उनका कहना है कि देवनानी व भदेल ने पिछले 5 साल में केवल उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि शहर भर में बड़ी संख्या में विकास कार्य कराए हैं।

chat bot
आपका साथी