पंजाब विधानसभा चुनाव: जरनैल की प्रॉपर्टी 9 लाख घटी, जाखड़ की हुई दोगुनी

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील जाखड़ के शपथपत्र अनुसार उनकी अचल संपत्ति में पिछले चुनाव की अपेक्षा इजाफा हुआ है। इस बार उन्होंने अपनी अचल संपत्ति 2,83,95,438 रुपये बताई है, जबकि वर्ष 2012 के चुनाव में उनकी अचल संपत्ति 1,87,61,019 रुपये थी।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 03:34 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 04:06 PM (IST)
पंजाब विधानसभा चुनाव: जरनैल की प्रॉपर्टी 9 लाख घटी, जाखड़ की हुई दोगुनी
पंजाब विधानसभा चुनाव: जरनैल की प्रॉपर्टी 9 लाख घटी, जाखड़ की हुई दोगुनी

जेएनएन, जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव में इन दिनों गर्मी काफी बढ़ गई। यहां मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह और पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह एक ही सीट लंबी से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इधर लंबी से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह की संपत्ति 2015 के मुकाबले 9 लाख रुपये कम हो गई है। मंगलवार उन्होंने नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में अपनी कुल प्रॉपर्टी 1.06 करोड़ रुपये बताई है। 2015 में उनकी संपत्ति 1,15,42,391 करोड़ रुपये थी। यानी उनकी संपत्ति 9 लाख 42 हजार रुपये कम हो गई है।

यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव: इस करामाती 'चिड़िया' ने करवाई कैप्टन-केजरी की अटूट दोस्ती

मुख्यमंत्री बादल से जरनैल सिंह की संपत्ति 14 गुना कम है। बादल ने अपने हलफनामे में अपनी कुल प्रॉपर्टी 14 करोड़ 49 लाख बताई है। जरनैल ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनकी पत्नी की आय 22 लाख रुपये, नकदी 55 हजार रुपये, पत्नी के पास नकदी 30 हजार रुपये, बैंक बैलेंस 13,74,086 रुपये, पत्नी के पास बैंक बैलेंस 399537 रुपये हैं। एक मारुति जेन कार है। डेढ़ लाख के जेवर हैं। पत्नी के पास चार लाख रुपये के जेवर हैं।

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील जाखड़ के शपथपत्र अनुसार उनकी अचल संपत्ति में पिछले चुनाव की अपेक्षा इजाफा हुआ है। इस बार उन्होंने अपनी अचल संपत्ति 2,83,95,438 रुपये बताई है, जबकि वर्ष 2012 के चुनाव में उनकी अचल संपत्ति 1,87,61,019 रुपये थी। जाखड़ की पत्नी के नाम 1,17,12,097 रुपये की अचल संपत्ति है। पिछले चुनाव के वक्त उनके नाम 1,63,24,094 रुपये की अचल थी।

ये भी पढ़ें: कैप्टन की प्रॉपर्टी 41 करोड़ घटी, फिर भी बादल से तीन गुना अमीर

वर्तमान में जाखड़ के पास कृषि, गैर कृषि भूमि व बैंक डिपॉजिट मिलकर चल संपत्ति 1,06,45 12 रुपये है, जबकि पिछले चुनाव के वक्त 2,69,30,224 रुपये थी। उनकी पत्नी के नाम अब 8,43,94,241 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि पिछली बार उनकी पत्नी के पास 63,91,366 रुपये की चल संपत्ति थी। जाखड़ के नाम कोई वाहन नहीं है और न ही उनके नाम से कोई रिहायशी इमारत है।

chat bot
आपका साथी