मनोज तिवारी ने की पूजा-अर्चना, कहा-चुनाव नतीजे के दिन भगवान से क्‍या मांग सकते हैं

23 अप्रैल को दिल्‍ली की तीनों नगर निगम की 270 सीटों पर वोटिंग संपन्‍न हुई थी, जिसके नतीजे आज आने वाले हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 08:22 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 09:53 AM (IST)
मनोज तिवारी ने की पूजा-अर्चना, कहा-चुनाव नतीजे के दिन भगवान से क्‍या मांग सकते हैं
मनोज तिवारी ने की पूजा-अर्चना, कहा-चुनाव नतीजे के दिन भगवान से क्‍या मांग सकते हैं

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। आज दिल्‍ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आने वाले हैं और बीजेपी अध्‍यक्ष मनोज तिवारी पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्‍वस्‍त हैं। उन्‍होंने दिन की शुरुआत भगवान की पूजा-अर्चना के साथ की और सूर्य देवता को जल भी चढ़ाया।

मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि उन्‍होंने भगवान से क्‍या मांगा तो उन्‍होंने कहा कि चुनाव नतीजे वाले दिन भगवान से और क्‍या मांग सकते हैं। वहीं उन्‍होंने चुनावी नतीजे को लेकर कहा कि सभी को पता है कि क्‍या होने वाला है।

इससे पहले निगम चुनाव वाले दिन भी मनोज तिवारी ने कुछ इस तरह ही भगवान को याद कर मतदान बूथ पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: MCD Results 2017 LIVE: 270 सीटों के लिए काउंटिंग, रुझानों में भाजपा को बढ़त

आपको बता दें कि 23 अप्रैल को दिल्‍ली की तीनों नगर निगम की 270 सीटों पर वोटिंग संपन्‍न हुई थी, जिसके नतीजे आज आने वाले हैं। इससे पहले निगम पर कब्‍जा को लेकर सीधे बीजेपी और कांग्रेस के बीच लड़ाई होती थी। मगर इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। देखते हैं किसकी जीत होती है, वैसे चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में बीजेपी आगे है।

chat bot
आपका साथी