Maharashtra Assembly Elections 2019: एनसीपी को एक और झटका, पूर्व मंत्री जाधव शिवसेना में होंगे शामिल

NCP. जाधव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत शिवसेना से की थी। वह वर्ष 2000 में राकांपा में शामिल हुए और बाद में राज्य की कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार में मंत्री भी बने।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 12:12 AM (IST)
Maharashtra Assembly Elections 2019: एनसीपी को एक और झटका, पूर्व मंत्री जाधव शिवसेना में होंगे शामिल
Maharashtra Assembly Elections 2019: एनसीपी को एक और झटका, पूर्व मंत्री जाधव शिवसेना में होंगे शामिल

मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को एक और बड़ा झटका लगा है। कोंकण क्षेत्र में पार्टी के दिग्गज नेता व प्रदेश के पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने भी सोमवार को शिवसेना में शामिल होने की घोषणा कर दी। वह 13 सितंबर को पार्टी का दामन थामेंगे।

जाधव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत शिवसेना से की थी। वह वर्ष 2000 में राकांपा में शामिल हुए और बाद में राज्य की कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार में मंत्री भी बने। पिछले ही महीने राकांपा विधायक अवधूत तटकरे ने भी शिवसेना में शामिल होने की घोषणा की थी। वह सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामेंगे।

रत्नागिरी जिले में स्थित अपने गृहनगर गुहागर में जाधव ने सोमवार को समर्थकों के साथ बैठक के दौरान शिवसेना में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने रत्नागिरी में मीडिया से कहा, 'दो हफ्ते पहले मेरी शिवसेना प्रमुख से मुलाकात हुई थी। उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।' गुहागर से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुझसे कहा गया तो जरूर लड़ूंगा। हालांकि, अंतिम फैसला शिवेसना नेतृत्व लेगा।

chat bot
आपका साथी