महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने दो IRS अफसरों को किया नियुक्‍त

चुनाव आयोग ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए विशेष व्यय पर्यवेक्षक के रूप में दो पूर्व भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों को नियुक्‍त किया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 09:08 PM (IST)
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने दो IRS अफसरों को किया नियुक्‍त
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने दो IRS अफसरों को किया नियुक्‍त

नई दिल्‍ली, एएनआइ। चुनाव आयोग ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए विशेष व्यय पर्यवेक्षक के रूप में दो पूर्व भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों मधु महाजन (पूर्व आईआरएस 1982) और बी मुरली कुमार (पूर्व आईआरएस 1983) को नियुक्‍त किया है। 

Election Commission of India appoints two ex-Indian Revenue Service officers - Madhu Mahajan (ex IRS 1982) and B Murali Kumar (ex IRS 1983) as Special Expenditure Observers for the forthcoming Elections to the Legislative Assembly of Maharashtra. pic.twitter.com/5Niq8hAc07— ANI (@ANI) September 23, 2019

21 अक्‍टूबर को दोनों राज्‍यों में डाले जाएंगे वोट

महाराष्‍ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज गया है। भाजपा शासित इन दोनों राज्‍यों में 21 अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे। 27 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्‍टूबर है। स्‍क्रूटनी 5 अक्‍तूबर को होगा। नामांकन वापसी की तारीख 10 अक्‍तूबर होगी। 24 को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने उम्‍मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपये रखी है। अलग अलग राज्‍यों में 64 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा भी की गई है। 27 अक्‍तूबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी