MP Election 2018 : बैतूल में नशे में धुत मिले दो पीठासीन अधिकारी, किया निलंबित

MP Election 2018 : दोनों अधिकारी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया जिसमें दोनों के द्वारा शराब का सेवन किया जाना पाया गया।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 08:11 PM (IST)
MP Election 2018 : बैतूल में नशे में धुत मिले दो पीठासीन अधिकारी, किया निलंबित
MP Election 2018 : बैतूल में नशे में धुत मिले दो पीठासीन अधिकारी, किया निलंबित

बैतूल। आयोग ने जिन्हें निष्पक्ष चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी, वे ही शराब के नशे में धुत होकर चुनाव करवाने निकल पड़े थे। शुक्र था कि सामग्री वितरण के समय ही उन्हें पकड़ लिया गया। दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल, जिसमें दोनों के द्वारा शराब का सेवन किया जाना पाया गया। दोनाें को निलंबित कर दिया गया है।

मामला बैतूल विधानसभा क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक शाहपुर के अध्यापक गोविंद नर्रे की धनोरी और हीरादेही के प्रधानपाठक ज्ञानेश्वर चौहान की बैतूल में पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी।

जेएच कॉलेज में बनाए गए सामग्री वितरण केंद्र पर मंगलवार सुबह जब सामग्री वितरण कर दलों को रवाना किया जा रहा था तो इनकी लड़खड़ाती चाल देखकर अफसरों को संदेह हुआ।

दोनों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। इस पर तत्काल दोनों को जिला अस्पताल लाकर मेडिकल कराया गया। इसमें दोनों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। नायब तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर दोनों शिक्षकों का कहना था कि उन्होंने रात को शराब पी थी न कि सुबह। बाद में जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने दोनों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। 

chat bot
आपका साथी