MP Election 2018 : दालगांव के मतदाताओं को प्रशासन ट्रैक्टर से ले जाएगा वोट डालने

MP Election 2018 : शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसे दालगांव के मतदाता अनजान थे चुनाव से। चुनाव आयोग ने मांगी थी रिपोर्ट।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 01:40 AM (IST)
MP Election 2018 : दालगांव के मतदाताओं को प्रशासन ट्रैक्टर से ले जाएगा वोट डालने
MP Election 2018 : दालगांव के मतदाताओं को प्रशासन ट्रैक्टर से ले जाएगा वोट डालने

भोपाल। ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर 8 किलोमीटर की खड़ी पहाड़ी में स्थित दाल गांव के लोगों को प्रशासन के लोग ट्रैक्टर से मतदान केंद्र तक लेकर जाएंगे। पहले दालगांव से 15 किमी दूर पोड़ीखुर्द गांव में मतदान केंद्र था।

अभी बीएलओ की रिपोर्ट पर धांधूकुई गांव में केंद्र बनाया गया है। यहां जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए गांव में ट्रैक्टर की व्यवस्था करें।

नईदुनिया ने इस बारे में खबर प्रकाशित की थी कि बिजली-पानी जैसी सुविधाओं से वंचित दालगांव के लोग चुनाव की खबर से भी अनजान हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने शहडोल कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की थी।

हालांकि आयोग के संज्ञान लेने के बाद भी अफसर और मैदानी अमला गांव तक नहीं पहुंच सका है। गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे नईदुनिया में प्रकाशित इस खबर को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाए थे।

दूर पड़ता था केंद्र

ग्रामीणों को मतदान केंद्र काफी दूर पड़ता था, इसलिए बीएलओ की रिपोर्ट पर बदलाव किया गया है। अब पोड़ीखुर्द की जगह धांधूकुई मतदान केंद्र होगा।

- पीके पांडेय, रिटर्निंग आफीसर 

chat bot
आपका साथी