VIDEO MP Election 2018: भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी बैठे स्ट्रांग रूम के बाहर

MP Assembly Election 2018 : कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रमेश दुबे अपने समर्थकों के साथ रविवार सुबह ईवीएम के स्ट्रांग रूम पहुंचे।

By Prashant PandeyEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 01:12 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 01:15 PM (IST)
VIDEO MP Election 2018: भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी बैठे स्ट्रांग रूम के बाहर
VIDEO MP Election 2018: भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी बैठे स्ट्रांग रूम के बाहर

भिंड। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रमेश दुबे अपने समर्थकों के साथ रविवार सुबह ईवीएम के स्ट्रांग रूम पहुंचे। उन्होंने यहां गड़बड़ी की आशंका जताते हुए बाहर बड़ी टीवी स्क्रीन लगाने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और उनके साथ स्ट्रांग रूम के सामने ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। 

गौरतलब है कि शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने कहा था कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक जिलों के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तथा प्रोटोकॉल का सावधानीपूर्वक पालन कर रहे हैं।

सभी 51 जिलों में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा केन्द्रीय सुरक्षा बल द्वारा 24 घंटे की जा रही है। इसके साथ ही दूसरा घेरा विशेष सशस्त्र बल द्वारा संपादित किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था मतगणना पूर्ण होने तक यथावत रहेगी। स्ट्रांग रूम में डबल लॉक सिस्टम है, जिसकी एक चाबी जिला निर्वाचन अधिकारी के पास तथा दूसरी चाबी संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के पास है। केन्द्रीय पुलिस बल स्ट्रांग रूम की आंतरिक परिधि सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है तथा राज्य के सशस्त्र पुलिस बल बाहरी परिधि में सुरक्षा के लिए तैनात हैं। 

chat bot
आपका साथी