MP Election 2018: कांग्रेस के घोषणा पत्र के ज्यादातर बिंदु भाजपा सरकार की योजनाओं की नकल - विजयवर्गीय

MP Election 2018: कांग्रेस ने 974 बिंदुओं का वचन पत्र जारी किया है, जिसमें से 750 बिंदु भाजपा की सरकार की योजनाओं की नकल है।

By Rahul.vavikarEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 10:55 PM (IST)
MP Election 2018: कांग्रेस के घोषणा पत्र के ज्यादातर बिंदु भाजपा सरकार की योजनाओं की नकल - विजयवर्गीय
MP Election 2018: कांग्रेस के घोषणा पत्र के ज्यादातर बिंदु भाजपा सरकार की योजनाओं की नकल - विजयवर्गीय

भोपाल, नईदुनिया स्टेट ब्यूरो। कांग्रेस के घोषणा पत्र को भाजपा ने अपनी सरकार की योजनाओं की नकल बताया है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि कांग्रेस ने 974 बिंदुओं का वचन पत्र जारी किया है, जिसमें से 750 बिंदु भाजपा की सरकार की योजनाओं की नकल है। वहीं अन्य बिंदु सिर्फ झूठ हैं।

विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने का वादा किया है, लेकिन पहले वह यह बताए कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस की यूपीए सरकार ने इसे क्यों लागू नहीं किया? वहीं कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करने की बात कर रही है, लेकिन भाजपा हर साल 30 हजार करोड़ रुपए विभिन्न् सबसिडी के जरिए किसानों के खाते में डाल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल के शासनकाल में कभी भी अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं किया, लेकिन भाजपा सरकार ने हर बार चुनाव में किए गए वादों को पूरा किया है।

तीन बार बदलना पड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय

भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर काउंटर करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय तीन बार बदला। पहले दोपहर एक बजे प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, फिर समय बदलकर ढाई बजे किया गया और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई। शाम साढ़े पांच बजे फिर राकेश सिंह प्रेस वार्ता करने वाले थे, लेकिन आखिरी समय पर मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बातचीत की।

chat bot
आपका साथी