MP Chunav 2018: डैमेज कंट्रोल में जुटे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह

MP Chunav 2018 कई तरह के आश्वासन देकर कांग्रेस के असंतुष्‍ट नेताओं की नाराजगी को शांत करने का प्रयास किया गया।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 01:02 AM (IST)
MP Chunav 2018: डैमेज कंट्रोल में जुटे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह
MP Chunav 2018: डैमेज कंट्रोल में जुटे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह

भोपाल। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर नामांकन पर्चे भरने वाले और टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर घर बैठे नेताओं को मनाने का सिलसिला अभी भी जारी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह डैमेज कंट्रोल के लिए पीसीसी में असंतुष्ट नेताओं से मिलते रहे तो सिंह ने कुछ नेताओं के घर पहुंचकर उन्हें मनाया। कई तरह के आश्वासन देकर नेताओं की नाराजगी को शांत करने का प्रयास किया गया। उधर, ग्वालियर-चंबल संभाग में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ को छोड़कर सभी नाराज नेताओं को मनाने में कामयाब रहे हैं।

सोमवार सुबह भोपाल मध्य से दावेदारी कर रहे नासिर इस्लाम और मुनव्वर कौसर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नासिर इस्लाम से बंद कमरे में बातचीत की और उनकी नाराजगी दूर की। नासिर इस्लाम को सिंह ने गले लगाकर तस्वीरें खिंचवाईं।

वहीं भोपाल मध्य से एक अन्य दावेदार मुनव्वर कौसर को पीसीसी अध्यक्ष नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मुलाकात कर समझाइश दी और फिर नाथ से उनकी मुलाकात कराकर सरकार बनने पर उन्हें संतोषजनक पद से नवाजे जाने का आश्वासन दिलाया।

मोबाइल पर असंतुष्ट से संपर्क

कसरावद के कांग्रेस प्रत्याशी सचिन यादव ने एक असंतुष्ट नेता केदार को लेकर अपनी चिंता से दिग्विजय सिंह को अवगत कराया। मोबाइल पर केदार से संपर्क नहीं होने पर सिंह ने स्थानीय नेताओं को तलाश कर बात कराने को कहा।

इधर, भोपाल में उत्तर विधानसभा सीट पर पार्षद मोहम्मद सउद की नाराजगी दूर करने सिंह कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक आरिफ अकील को लेकर उनके घर पहुंचे। अकील अपने बेटे और भाई आमिर को लेकर सउद के घर पहुंचे थे। दोनों पक्षों को गले मिलाकर रिश्तों में कड़ावहट दूर करवाई गई। 

chat bot
आपका साथी