MP : मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई, पत्र वायरल

उन्होंने लिखा कि वो इस बार विदिशा की शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ना चाहते।

By Prashant PandeyEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 04:15 PM (IST)
MP : मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई, पत्र वायरल
MP : मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई, पत्र वायरल

भोपाल। भाजपा में जहां चुनावों के मद्देनजर टिकट फाइनल करने की कवायद अंतिम दौर में हैं, वहीं टिकट कटने की आशंका में कुछ मंत्रियों और विधायकों ने पार्टी को अजीब स्थिति में ला खड़ा किया है। ताजा घटनाक्रम में मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की मंशा जाहिर की है।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि वो इस बार विदिशा की शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। उन्होंने ये भी कहा कि वे संगठन के लिए काम करना चाहते हैं इसलिए चुनाव नहीं लड़ेंगे। आपको बता दें कि सूर्यप्रकाश मीणा का नाम उन मंत्रियों-विधायकों की सूची में शामिल है जिनका परफॉर्मेंस खराब रहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही मीणा का टिकट कटने की प्रबल संभावना थी। इसी आशंका के चलते पिछले दिनों वे अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे और अपनी दावेदारी जताई थी। लेकिन पार्टी के आला नेताओं की दो टूक के बाद अचानक उन्होंने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की मंशा जाहिर कर दी।

chat bot
आपका साथी