MP Chunav 2018: यहां मिस इंडिया साउथ अफ्रीका ने वोटरों के लिए भेजा वीडियो मैसेज

MP Chunav 2018: जिला प्रशासन की ओर से सौम्या तिवारी को स्वीप एक्टिविटी के तहत भी जोड़ा गया है। सौम्या ने होशंगाबाद के मतदाताओं के लिए एक वीडियो भी तैयार किया है।

By Rahul.vavikarEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 04:35 PM (IST)
MP Chunav 2018: यहां मिस इंडिया साउथ अफ्रीका ने वोटरों के लिए भेजा वीडियो मैसेज
MP Chunav 2018: यहां मिस इंडिया साउथ अफ्रीका ने वोटरों के लिए भेजा वीडियो मैसेज

होशंगाबाद आशीष दीक्षित। लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए होशंगाबाद जिले की चारों विधानसभा सीटों पर तैयारी चल रही है। वहीं होशंगाबाद की चुनावी गतिविधियों का अपडेट सात समंदर पार विदेशों में भी लिया जा रहा है। चौंकिए नहीं यह सच है। दरअसल विदेश में रह रहे होशंगाबाद के वोटर यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि

होशंगाबाद में क्या चल रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया के जरिए गतविधियों का अपडेट ले रहे हैं। खास बात तो यह है कि अपडेट लेने के साथ ही मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील भी कर रहे हैं।

मिसेज इंडिया साउथ अफ्रीका सौम्या तिवारी ने होशंगाबाद के मतदाताओं से 28 नवंबर को वोट देने की अपील की है। जिला प्रशासन की ओर से सौम्या तिवारी को स्वीप एक्टिविटी के तहत भी जोड़ा गया है। सौम्या ने होशंगाबाद के मतदाताओं के लिए एक वीडियो भी तैयार किया है जिसमें वे वोट की अपील करती नजर आ रही हैं। होशंगाबाद सदर बाजार क्षेत्र में सौम्या का परिवार है और उनका नाम अब भी होशंगाबाद की वोटिंग लिस्ट

में है। हालांकि सौम्या को मलाल है कि वे अपना वोट नहीं दे सकेंगी। नवरात्र के दौरान सौम्या मतदाता जागरुकता के लिए आयोजित किए गए गरबा इवेंट में भी शामिल हो चुकी हैं

मिसेज इंडिया साउथ अफ्रीका सौम्या तिवारी ने की मतदाताओं से वोटिंग अपील

वोट करना सबका अधिकार सौम्या ने लोगों से अपील की है कि वोट करना सबका अधिकार है सभी जरूर वोट दें और लोगों को भी वोटिंग के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करें। सौम्या के मुताबिक वे अपने मोबाइल व कंप्यूटर पर होशंगाबाद के सभी अखबारों के ई-पेपर और सोशल मीडिया साइट के जरिए अपडेट लेती रहती

हैं। इसके अलावा होशंगाबाद में अपने पिता डॉ एके तिवारी से भी चुनाव संबंधी जानकारी पूछ लेती हैं। सौम्या की तरह ही टीवी कलाकार नीलेश मालवीय भी मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं।

साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में रह रही हैं सौम्या

सौम्या का नाम होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सदरबाजार क्षेत्र की वोटिंग लिस्ट में हैं। वर्ष 2012 में शादी के बाद से साउथ अफ्रीका के कैपटाउन शहर मेंं सौम्या रह रही हैं। पेशे से मेडिकल ऑफिसर सौम्या के पति डॉ. सिद्धार्थ प्लास्टिक सर्जन हैं। सौम्या के मुताबिक जब उनका नाम वोटर लिस्ट में आया तो वे बेहद खुश हुईं थीं। चुनाव के दौरान वोटिंग करने को लेकर उत्साहित रहती हैं। सुबह की दिनचर्चा होशंगाबाद का अपडेट लेने के बाद ही शुरू होती है।

1200 प्रतिभागियों को पछाड़कर जीता था खिताब

मिसेज इंडिया साउथ अफ्रीका का खिताबा जीतने का सफर सौम्या के लिए आसान नहीं था। इस खिताब को

जीतने के लिए उन्होंने विभिन्न् देशों की 1200 प्रतिभागियों से मुकाबाला करना पड़ा। बेहद कड़े मुकाबले में

बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सौम्या ने 25 अगस्त को साउथ अफ्रीका के डर्बन शहर में हुए फाइनल मुकाबले में खिताब जीत लिया था। सौम्या वर्तमान में विश्व संगठन इस्माइल फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

कलेक्टर ने सराहा सौम्या के प्रयासों को

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौम्या के प्रयासों को सराहा है। उनका कहना है कि सौम्या विदेश में रह रही हैं, लेकिन वहां से भी अपना फर्ज निभा रही हैं। यह काफी अनुकरणीय और सराहनीय प्रयास है। उनके द्वारा वोटिंग करने की अपील के लिए बेहतर प्रयास किया गया है। इस तरह के प्रयासों से ही हम अधिक से

अधिक मतदान कराने में सफल हो सकेंगे। हर मतदाता को इसी तरह जागरूक होकर स्वयं भी मतदान करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी