कमलनाथ हो सकते हैं एमपी के सीएम, विधायकों ने राहुल गांधी पर छोड़ा फैसला

कांग्रेस की मीडिया प्रवक्‍ता शोभा ओझा ने बताया कि सीएम के चेहरे का फैसला आलाकमान करेगा।

By Prashant PandeyEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 06:44 PM (IST)
कमलनाथ हो सकते हैं एमपी के सीएम, विधायकों ने राहुल गांधी पर छोड़ा फैसला
कमलनाथ हो सकते हैं एमपी के सीएम, विधायकों ने राहुल गांधी पर छोड़ा फैसला

भोपाल, जेएनएन। वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ मध्‍य प्रदेश के अगले मुख्‍यमंत्री हो सकते हैं। यहां विधायक दल की बैठक में कमलनाथ को नेता चुन लिया गया। हालांकि इस फैसले को मंजूरी के लिए कांग्रेस आलाकमान को भेजा जाएगा। इसके बाद कमलनाथ के चुने जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

बैठक के बाद कांग्रेस की मीडिया प्रवक्‍ता शोभा ओझा ने बताया कि सीएम के चेहरे का फैसला आलाकमान करेगा। बैठक में वरिष्‍ठ नेताओं ने इस बारे में पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी को इस बारे में निर्णय लेने का आग्रह किया है। उन्‍होंने कहा कि विधायकों से इस बारे में गहन चर्चा की गई है। कमलनाथ का निर्णय सर्वसम्‍मति से लिया गया है और इस निर्णय से राहुल गांधी को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद सब कुछ तय होगा। आरिफ अकील ने इस बारे में प्रस्‍ताव रखा था।

अपना नेता चुनने के लिए कांग्रेस के विधायकों ने देर शाम यहां यहां बैठक की। बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के सभी निर्वाचित विधायकों के साथ वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय पर्यवेक्षक एके एंटनी यहां पहुंचे। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता ज्‍यो‍तिरादित्‍य सिंधिया,कांतिलाल भूरिया, पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस बैठक में मौजूद थे।

जानिए, कमलनाथ के बारे में...
कमलनाथ का जन्म 18 नवम्बर 1946 को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में हुआ था। देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई करने के बाद कमलनाथ ने कोलकाता के सेंट ज़ेवियर कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की। कमलनाथ 34 साल की उम्र में छिंदवाड़ा से जीत कर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे।

नौ बार सांसद रह चुके कमलनाथ के नेतृत्‍व में इस बार कांग्रेस ने मध्‍यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ा और सबसे बड़े दल के रुप में उभरी।  आदिवासी इलाके छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने आदिवासियों के उत्थान के लिए कई काम किए हैं। कमलनाथ कांग्रेस के कार्यकाल में वे उद्योग मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, वन और पर्यावरण मंत्रालय, सड़क और परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

chat bot
आपका साथी