टिकट नहीं मिलने से खफा ध्रुवनारायण भोपाल में पार्टी कार्यालय पहुंचे, दिग्गजों ने मनाया

ध्रुवनारायण द्वारा अब तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के बारे में पार्टी को किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया है।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 09:47 PM (IST)
टिकट नहीं मिलने से खफा ध्रुवनारायण भोपाल में पार्टी कार्यालय पहुंचे, दिग्गजों ने मनाया
टिकट नहीं मिलने से खफा ध्रुवनारायण भोपाल में पार्टी कार्यालय पहुंचे, दिग्गजों ने मनाया

भोपाल। भोपाल मध्य से टिकट न मिलने से खफा पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह को मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मनाने की कोशिश की। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ सिंह दीनदयाल परिसर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, सुहास भगत और अजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में पार्टी नेताओं ने सिंह को मनाने की कोशिश की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ध्रुवनारायण द्वारा अब तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के बारे में पार्टी को किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नारायण सिंह के बेटे और भोपाल मध्य से 2008 में निर्वाचित होकर विधायक बने ध्रुवनारायण सिंह को पार्टी ने 2013 में टिकट नहीं दिया था। 2018 में सिंह ने फिर टिकट के लिए दावेदारी की थी। पार्टी ने इस सीट पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक कर चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया था। 

chat bot
आपका साथी