Loksabha Election 2019 : धनवान, बलवान और ज्ञानवान बनाना है देश को : राजनाथ

आंकड़ों को गिनाकर कांग्रेस पर हमलावर रहे कहाकि राहुल गांधी के बयान बेदम हैं। दीनशाह गौरा के रामलीला मैदान में जनसभा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस को घेरा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 10:00 PM (IST)
Loksabha Election 2019 :  धनवान, बलवान और ज्ञानवान बनाना है देश को : राजनाथ
Loksabha Election 2019 : धनवान, बलवान और ज्ञानवान बनाना है देश को : राजनाथ

रायबरेली, जेएनएन। 'हमारा पीएम प्योर है, उसका फिर से पीएम बनना श्योर है'। अपनी चुनावी सभाओं में इन लाइनों को दोहराने वाले देश के गृहमंत्री शनिवार को रायबरेली के दीनशाहगौरा ब्लाक के रामलीला मैदान में एक जैसे शब्दों की फिर माला बनाई वे बोले, कि भारत को हम धनवान, बलवान और ज्ञानवान बनाना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर रखा। राहुल गांधी पर तंज कसे। कहाकि कहाकि राहुल कहते हैं बेरोजगारी बढ़ी है। जबकि सच तो ये है कि काम बढ़े हैं। 2014 में मोबाइल की सिर्फ दो फैक्ट्री थी, अब 120 हो गईं हैं।

उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री पद सम्मानित पद होता है, उसको कांग्रेस अध्यक्ष चोर कहते हैं, जनता इसका बदला जरूर लेगी। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सबसे अधिक समय तक देश में राज किया, लेकिन देश का समुचित विकास नहीं हुआ। भाजपा की सरकार आई तब देश 9वें स्थान पर था। साढ़े चार वर्षों में मोदी सरकार ने देश को छठे स्थान तक पहुंचाया। इसी रफ्तार से विकास दर चलती रही तो आने वाले 2031 में देश विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहाकि वर्ष 2016 में देश में साढ़े बारह करोड़ गरीब थे।

अमेरिका के एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अब वर्तमान वर्ष में महज पांच करोड़ ही गरीब बचे हैं। जिन्हें अगले पांच वर्षों में सामान्य श्रेणी में ले आया जाएगा। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक मुद्दा भी उठाया। कहाकि वीर मारते हैं लाशें नहीं गिनते। मंत्री ने जनसमूह से सवाल-जवाब भी किए। उनका पहला सवाल था कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा खातों में पहुंचा की नहीं। लोगों ने हाथ उठाकर सहमति दी। दूसरा सवाल उज्ज्वला गैस कनेक्शन मिला या नहीं। भीड़ ने फिर हां कह कर समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के करीबी रहे अयोध्या प्रसाद यादव का मंच पर अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। सभी से पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप ङ्क्षसह को जिताने की अपील की।

chat bot
आपका साथी