Tenkasi Lok Sabha Election Result 2019: तेनकासी सीट से धनुष एम कुमार जीते

Tenkasi Lok Sabha Election Result 2019 तेनकासी लोकसभा क्षेत्र से डीएमके के धनुष एम कुमार 120286 वोटों से विजयी।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 12:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 04:05 PM (IST)
Tenkasi Lok Sabha Election Result 2019: तेनकासी सीट से धनुष एम कुमार जीते
Tenkasi Lok Sabha Election Result 2019: तेनकासी सीट से धनुष एम कुमार जीते

नई दिल्ली, जेएनएन। Tenkasi Lok Sabha Election Result 2019: तेनकासी लोकसभा क्षेत्र से डीएमके के धनुष एम कुमार 120286 वोटों से जीत गए हैं। लोकसभा क्षेत्र के तीन मुख्य उम्मीदवार एआईएडीएमके के डॉ कृष्णस्वामी, डीएमके के धनुष एम कुमार और एनटीके के एसएस मतिवानन हैं। 

वर्ष 2014 में, तमिलनाडु राज्य में, तेनकासी लोकसभा क्षेत्र से वसन्ती एम का निर्वाचन हुआ. उन्हें 424586 वोट मिले. उनकी पार्टी एआईएडीएमके है. उन्होंने के कृष्णासामी को 161774 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी पीटी थी. 2014 में कुल 73.76 प्रतिशत वोट पड़े। 

तेनकासी, तमिलनाडु के प्रमुख लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। इसके 6 विधानसभा क्षेत्र हैं। 1957 में यहां पहला लोकसभा चुनाव हुआ था। जसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एम.शंकरपांडियन यहां के पहले सांसद थे। उलगाम मंदिर, अकुडी बालासुब्रमण्यम मंदिर, तिरुमलापुरम रॉक-कट गुफा मंदिर, कुटरलम फॉल्स, गुनदर डैम यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं। दिल्ली से तेनकासी की दूरी 2,758 किलोमीटर है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी