Lok Sabha Election 2019: बाल हित पर आचार संहिता की गाज, बाल संरक्षण आयोग का काम ठप

Lok Sabha Election 2019. झारखंड में राज्‍य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 09:56 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 09:56 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: बाल हित पर आचार संहिता की गाज, बाल संरक्षण आयोग का काम ठप
Lok Sabha Election 2019: बाल हित पर आचार संहिता की गाज, बाल संरक्षण आयोग का काम ठप
रांची, राज्य ब्यूरो। Lok Sabha Election 2019 - झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और उसके तीन सदस्यों का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया। इधर, आचार संहिता प्रभावी रहने के कारण न तो अबतक अध्यक्ष और सदस्यों के कार्यकाल की अवधि विस्तार पर ही सहमति बनी है, न ही नए सिरे से अध्यक्ष और सदस्यों को बहाल करने की प्रक्रिया ही शुरू हो पाई है।

बहरहाल अध्यक्ष और सदस्यों का पद रिक्त होने के साथ ही आयोग की गतिविधियां ठप पड़ गई है। बताते चलें कि आयोग की अध्यक्ष के पद पर आरती कुजूर हैं। वहीं बतौर सदस्य भूपेन साहु, अनहद लाल और रवींद्र कुमार गुप्ता थे। नियमत: नए सिरे से अध्यक्ष और सदस्यों को बहाल करने की प्रक्रिया तीन महीने पहले ही प्रारंभ कर दी जानी चाहिए थी, परंतु ऐसा नहीं हुआ।

हालांकि, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संबंधित पदों के रिक्त होने से संबंधित पत्र 27 मार्च को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था, जिसमें बाल हित में उचित कदम उठाने की अपील की गई थी।

chat bot
आपका साथी