Lok Sabha Election2019: नामांकन को पहुंचे शिवपाल, जानिए क्‍यों हुई समर्थक और पुलिस में तकरार

घर से निकले देवी मां की लाल चुनरी ओढ़कर। कहा नेताजी मुलायम सिंह को बहुमत से जिताने का करेंगे प्रयास।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 01:17 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 01:17 PM (IST)
Lok Sabha Election2019: नामांकन को पहुंचे शिवपाल, जानिए क्‍यों हुई समर्थक और पुलिस में तकरार
Lok Sabha Election2019: नामांकन को पहुंचे शिवपाल, जानिए क्‍यों हुई समर्थक और पुलिस में तकरार

आगरा, जेएनएन। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव फीरोजाबाद संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। शिवपाल के साथ भारी संख्‍या में समर्थक भी थे। इस दौरान समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की। कुछ ही देर में नारेबाजी इतना बड़ा रूप ले चुकी थी कि पुलिस और समर्थकों के बीच तकरार की नौबत तक आ गई। 

 23 अप्रेल को तीसरे चरण का मतदान फीरोजाबाद में होना है। चाचा भतीजे का सीधा मुकाबला इस सीट पर देखा जा रहा है। सपा बसपा गठबंधन प्रत्‍याशी अक्षय यादव और दूसरी ओर चाचा शिवपाल यादव के बीच चुनावी जंग होने से इस सीट को प्रमुखता से देखा जा रहा है। प्रसपा प्रमुख ने बड़ी संख्‍या में नामांकन के लिए पहुंचकर अपना दमखम दिखाया। इससे पूर्व अपने इटावा स्थित आवास से देवी मां की चुनरी ओढ़कर नामांकन के लिए वे रवाना हुए थे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि फीरोजाबाद सीट पर उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। फीरोजाबाद की जनता अपना समर्थन दिखाकर पहले ही फैसला दे चुकी है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में 50 दलों का उन्‍हें समर्थन मिला हुआ है। मुलायम सिंह के मैनपुरी से चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि नेताजी को प्रसपा का पूरा समर्थन है। नेताजी का आशीर्वाद उनके साथ है। मैनपुरी लोकसभा से नेताजी को भारी बहुमत से जिताया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी