Lok Sabha Elections 2019: हावड़ा से शिवसेना ने उतारा उम्मीदवार, बंगाल में 21 संसदीय सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Shiv Sena. बंगाल में शिवसेना का भाजपा से कोई गठजोड़ नहीं है। राज्य में शिवसेना अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:24 PM (IST)
Lok Sabha Elections 2019: हावड़ा से शिवसेना ने उतारा उम्मीदवार, बंगाल में 21 संसदीय सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Lok Sabha Elections 2019: हावड़ा से शिवसेना ने उतारा उम्मीदवार, बंगाल में 21 संसदीय सीटों पर लड़ेगी चुनाव

हावड़ा, जागरण संवाददाता। हावड़ा संसदीय सीट से पहली बार शिवसेना की ओर से उम्मीदवारी दी गई है। लोकसभा चुनाव में अन्य राज्यों में भाजपा के साथ चुनावी गठजोड़ होने के बावजूद बंगाल में शिवसेना का भाजपा से कोई गठजोड़ नहीं है। राज्य में शिवसेना अकेले ही चुनाव लड़ेगी। राज्य के 42 संसदीय सीटों में 21 पर पार्टी उम्मीदवार देगी। शुक्रवार को शिवसेना की ओर से हावड़ा में एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी गई।

हावड़ा से शिवसेना के उम्मीदवार चंद्रशेखर झा ने कहा कि हावड़ा में विकास का कोई काम नहीं हुआ है। गंदगी, निकासी, मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का उम्मीदवार विकास पर बात नहीं कर रहा।

गौरतलब है कि साल 2016 में शिवसेना ने पहली बार राज्य में अपने उम्मीदवारों को उतारा था। कुल 16 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ी थी। चंद्रशेखर ने नागरिक पंजीकरण प्रक्रिया का समर्थन करते हुए कहा कि शिवसेना बंगाल में साल 2021 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गई है। साथ ही, हावड़ा निगम चुनाव में पार्टी सभी वार्डों में चुनाव लड़ेगी, इसकी भी जानकारी दी गई। 

chat bot
आपका साथी