Loksabha election 2019 : मीरजापुर से सपा ने बदला प्रत्‍याशी, रामचरित्र निषाद को मौका

मीरजापुर में सियासी समीकरण एक बार फ‍िर से बदल गए हैं यहां से समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्‍याशी घोषित करने के बाद फ‍िर से बदल दिया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 02:01 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 02:38 PM (IST)
Loksabha election 2019 : मीरजापुर से सपा ने बदला प्रत्‍याशी, रामचरित्र निषाद को मौका
Loksabha election 2019 : मीरजापुर से सपा ने बदला प्रत्‍याशी, रामचरित्र निषाद को मौका

मीरजापुर, जेएनएन। मीरजापुर में सियासी समीकरण एक बार फ‍िर से बदल गए हैं। यहां से समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्‍याशी घोषित करने के बाद फ‍िर से बदल दिया है। मीरजापुर निर्वाचन क्षेत्र 79 से समाजवादी पार्टी की ओर से राजेंद्र एस बिंद के स्‍थान पर राम चरित्र निषाद को उतारा गया है। अचानक सपा की ओर से प्रत्‍याशी बदलने से जिले में चुनावी समीकरण भी बदल गए हैं। गठबंधन प्रत्याशी बदलने से नामांकन के पहले ही दिन राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी रही। हालांकि सपा के स्थानीय नेताओं ने इस बदलाव का स्वागत किया है। 

मीरजापुर में सियासी समीकरण : राम चरित्र निषाद भाजपा की आेर से मछलीशहर, जौनपुर से भाजपा सांसद थे। पार्टी ने इस बार उनको टिकट न देकर दूसरे पर भरोसा जताया तो उन्‍होंने भी पार्टी से किनारा कर लिया। मीरजापुर से वर्तमान में अपना दल की अनुप्रिया पटेल सांसद हैं। वहीं कांग्रेस से ललितेशपति त्रिपाठी चुनावी मैदान में हैं। पार्टी प्रत्‍याशी बदलने की सूचना समाजवादी पार्टी के टविटर हैंडल से सोमवार को दोपहर जारी कर दी गई। 

मछलीशहर से सांसद रहे बस्ती के मूल निवासी : भाजपा छोड़र सपा में शामिल होने के बाद अब मीरजापुर से प्रत्याशी घोषित किए गए मछलीशहर के निवर्तमान सांसद रामचरित्र निषाद का जौनपुर में लंबा राजनीतिक सफर रहा। बस्ती जिले के मूल निवासी रामचरित्र निषाद दिल्ली स्थित आवास में रहते हैं। पहले वह कांग्रेस में थे बाद में वे 2009 में मछलीशहर (सु) लोकसभा सीट पर अपना दल से चुनाव लड़े और इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए। 2014 लोकसभा में वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और सांसद बने। 

chat bot
आपका साथी