Lok Sabha Election 2019: BJP से संजय, कांग्रेस से सुबोध ने भरा पर्चा; रामटहल भी रण में

Lok Sabha Election 2019. रांची में मंगलवार को भाजपा की ओर से संजय सेठ कांग्रेस प्रत्‍याशी सुबोधकांत सहाय और निर्दलीय रामटहल चौधरी ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 03:12 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 03:40 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: BJP से संजय, कांग्रेस से सुबोध ने भरा पर्चा; रामटहल भी रण में
Lok Sabha Election 2019: BJP से संजय, कांग्रेस से सुबोध ने भरा पर्चा; रामटहल भी रण में

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Lok Sabha Election 2019 - लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है। रांची में 6 मई को होने वाली वोटिंग के लिए बीते 10 अप्रैल से जारी नामांकन प्रक्रिया के बीच मंगलवार को भाजपा की ओर से संजय सेठ, कांग्रेस प्रत्‍याशी सुबोधकांत सहाय और निर्दलीय रामटहल चौधरी ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। नामांकन के लिहाज से आज का दिन महत्‍वपूर्ण रहा। दो निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन के बीच झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास भी कलेक्‍ट्रेट पहुंचे। यहां भाजपा प्रत्‍याशी संजय सेठ की ओर से नामांकन में शरीक होने आए सीएम निर्दलीय प्रत्‍याशी और कल तक भाजपा के सांसद रहे रामटहल चौधरी से भी टकराए। दुआ-सलाम के बाद दोनों ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। संजय सेठ के साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी मौजूद हैं।

नामांकन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रांची सीट के भाजपा प्रत्‍याशी संजय सेठ, साथ में हैं राज्‍य सरकार के मंत्री सीपी सिंह व अन्‍य।

तीनों प्रमुख प्रत्‍याशी भाजपा के संजय सेठ, कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय और रामटहल चौधरी ने नामांकन के पहले जहां मंदिरों में शीश नवाकर जीत की कामना की, वहीं नामांकन के बाद जनसभा के जरिये शक्ति प्रदर्शन भी किया है। कांग्रेस प्रत्‍याशी सुबाेधकांत सहाय के साथ नामांकन के दौरान बंधु तिर्की भी मौजूद रहे।

रांची डीसी राय महिमापत रे के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करते कांग्रेस प्रत्‍याशी सुबोधकांत सहाय, साथ में हैं कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ अजय कुमार।

नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्‍याशी सुबोधकांत सहाया ने कहा कि मेरी लड़ाई भाजपा के झूठ और फरेब से है। इस चुनाव में गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। इधर नामांकन के लिए पहुंचे प्रत्‍याशियों के समर्थक भी पूरे उत्‍साह में दिख रहे थे। कड़ी धूप के बावजूद अपने नेता के समर्थन में खूब नारेबाजी हुई। इससे पहले मंदिरों में माथा टेक कर उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय देवड़ी मंदिर से पूजा करने के बाद नामांकन करने पहुंचे, तो भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार संजय सेठ पहाड़ी मंदिर से नॉमिनेशन को रवाना हुए।

नामांकन के बाद झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के साथ रांची के निवर्तमान भाजपा सांसद और इस बार के लोकसभा चुनाव में रांची सीट से निर्दलीय प्रत्‍याशी रामटहल चौधरी।

नामांकन के दौरान कुछ समय के लिए समर्थकों में संशय की स्थिति भी देखी गई। जो भाजपाई कल तक रांची के भाजपा सांसद रामटहल चौधरी के साथ नजर आते थे, मंगलवार को बीजेपी प्रत्‍याशी संजय सेठ के साथ नजर आए। रामटहल चौधरी इस बार भाजपा से इस्‍तीफा देकर निर्दलीय रण में उतरे हैं।

chat bot
आपका साथी