Lok Sabha Elections 2019: ओडिशा में 28 विस के लिए 245 व चार लोस सीट के लिए 30 ने किया नामांकन

Nomination in Odisha. ओडिशा में पहले चरण के अंतिम दिन लोकसभा व विधानसभा के लिए कुल 229 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 02:39 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 02:39 PM (IST)
Lok Sabha Elections 2019: ओडिशा में 28 विस के लिए 245 व चार लोस सीट के लिए 30 ने किया नामांकन
Lok Sabha Elections 2019: ओडिशा में 28 विस के लिए 245 व चार लोस सीट के लिए 30 ने किया नामांकन

जासं, भुवनेश्वर। ओडिशा में आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा। इसके लिए सोमवार को उम्मीदवारों को नामंकन करने का अंतिम दिन था। अंतिम दिन विभिन्न लोकसभा ए​वं विधानसभा सीट के लिए कुल 229 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसमें विधानसभा से 207, जबकि लोकसभा के लिए 22 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह से पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए लोकसभा के लिए 30 उम्मीदवार, जबकि विधानसभा के लिए 245 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।

ओडिशा में पहले चरण में उसी तरह से सोमवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए विधानसभा सीट से 87 एवं लोकसभा सीट के लिए 17 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया। वर्तमान समय तक दुसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए सोमवार तक 96 एवं लोकसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

पहले चरण में 11 अप्रैल को राज्य में 4 लोकसभा एवं 28 विधानसभा सीट पर मतदान होना है। चार लोकसभा सीट में कोरापुट, नवरंगपुर, कालाहाण्डी एवं बरहमपुर सीट शामिल है, जबकि इसके अधिन आने वाली 28 विधानसभा सीट में नुआपड़ा, खड़ियाल, लांजीगड़, जुनागड़, धर्मगड़, भवानीपाटना, नार्ला, उमरकोट, झरिगां, नवरंगपुर, डाबुगां, कोटपाड़, मालकानगिरी, चित्रकोण्डा, गुणपुर, विषमकटक, रायगड़ा, लक्ष्मीपुर, जयपुर, कोरापुट, पटांगी, छत्रपुर, गोपालपुर, बरहमपुर, दिगपहण्डी, चिकिटी, मोहना एवं पारलाखेमुण्डी विधानसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होगा। 28 मार्च को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 

ओडिशा में 21 लोकसभा एवं 147 विधानसभा सीट के लिए चार चरण में चुनाव होगा। पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को एवं अंतिम तथा चौ 

chat bot
आपका साथी