Lok Sabha Election 2019: राजद अध्‍यक्ष राणा बोले, पलामू-चतरा पर तेजस्‍वी करेंगे राहुल गांधी से बात

Lok Sabha Election 2019. अन्‍नपूर्णा देवी के बदले राजद प्रदेश अध्‍यक्ष बनाए गए गौतम सागर राणा ने कहा कि कोडरमा में पार्टी महागठबंधन के उम्मीदवार बाबूलाल का समर्थन करेगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 07:07 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 12:49 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: राजद अध्‍यक्ष राणा बोले, पलामू-चतरा पर तेजस्‍वी करेंगे राहुल गांधी से बात
Lok Sabha Election 2019: राजद अध्‍यक्ष राणा बोले, पलामू-चतरा पर तेजस्‍वी करेंगे राहुल गांधी से बात

कोडरमा, जासं। Lok Sabha Election 2019 - लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी अन्‍नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने के बाद राजद के नव नियुक्‍त प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने राजद की कमान संभाल ली है। उन्‍होंने मंगलवार को कहा कि झारखंड में महागठबंधन का चैप्‍टर अभी क्‍लोज नहीं हुआ है। प्रदेश राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि पलामू और चतरा सीटों पर राजद के चुनाव लड़ने को लेकर तेजस्वी यादव राहुल गांधी से बात करेंगे। जल्‍द ही इसका हल निकलेगा।

गौतम सोमवार की देर रात पटना से होते हुए कोडरमा पहुंचे। यहां जिला अध्यक्ष गुलाम जिलानी, झुमरी तिलैया नगर परिषद के उपाध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए राणा ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के पार्टी से चले जाने से विचारधारा या पार्टी खत्म नहीं होती।

अन्नपूर्णा का फैसला जनता करेगी-हम बाबूलाल के साथ
गौतम सागर राणा ने कहा कि झारखंड में  राजद में पूरी तरह से संगठित व मजबूत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए पूर्व में मैंने जो संगठन का दायित्व अन्नपूर्णा देवी को सौंपा था, संगठन की स्थिति आज भी वही है। उसका कोई विस्तार नहीं हुआ है । अन्नपूर्णा देवी पिछले ढाई महीने से भाजपा के भूपेन्द्र यादव के संपर्क में संपर्क में थी। पार्टी के साथ उन्होंने जो भी किया उसका निर्णय आने वाले दिनों में जनता करेगी।

कोडरमा में पार्टी एकजुट होकर महा गठबंधन के उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी को जिताने का काम करेगी। वहीं पलामू सीट पर राजद पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी । उन्होंने कहा कि गिरिनाथ सिंह को पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय पार्टी आलाकमान का है। उन्होंने तो अभी विधिवत कार्य भी नहीं शुरू किया है।

chat bot
आपका साथी