Chunavi किस्सा: ...जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ‘लालकिले’ से दिया था भाषण

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव का दूसरा रण 26 अप्रैल 2024 को है। इस दौरान चुनावी किस्‍सों की सीरीज में हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा रोचक किस्सा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा है। दरअसल जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने थे ‘लालकिले’ से भाषण दिया था जिस पर दिल्‍ली में खलबली मच गई थी। जानिए क्‍या है पूरा मामला...

By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra Publish:Wed, 24 Apr 2024 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2024 06:10 PM (IST)
Chunavi किस्सा: ...जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ‘लालकिले’ से दिया था भाषण
Lok Sabha Election 2024: .जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ‘लालकिले’ से दिया था भाषण

चुनाव डेस्‍क, नई दिल्‍ली। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कॉलेज मैदान में आठ सितंबर, 2013 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने सभा को संबोधित किया था। आठ सितंबर, 2013 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने अंबिकापुर के कॉलेज मैदान से एक सभा को संबोधित किया था।

उस समय छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह की सरकार थी। समापन कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने प्रतीकात्मक लालकिले से सभा को संबोधित किया था। उसके अगले वर्ष 2014 में हुए चुनाव में राजग को बहुमत मिला था और मोदी पीएम बने थे।

साल 2019 में भी मोदी ने कॉलेज मैदान से सभा को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि अंबिकापुर में उनकी उस सभा की जितनी चर्चा हुई, उतनी अभी तक किसी सभा की नहीं हुई। दिल्ली तक खलबली मची थी कि पिछड़े इलाके के लोगों ने यह कैसे सोचा कि मोदी को लालकिले से संबोधित करना चाहिए। इस कारण अंबिकापुर की जनता की खिल्ली उड़ाई गई थी।

यह भी पढ़ें - Chunavi Kissa: जब पूड़ी खाना छोड़ मतगणना केंद्र की ओर दौड़े प्रत्याशी, फिर किसके पक्ष में आया परिणाम?

खिल्ली की सजा देने का समय आ जाने का हवाला देकर मोदी ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की थी। 2019 के चुनाव में तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने डढ़ लाख से अधिक मतों से चुनाव जीत लिया था।

यह भी पढ़ें - Chunavi Kissa: अमिताभ बच्चन के प्रचार के लिए राजीव गांधी ने दिल्ली से भिजवाई थीं 150 जीपें, सड़कों पर बिना नंबर दौड़ी थीं गाड़ियां

यह भी पढ़ें -Chunavi किस्सा: गजब का संयोग! एक ही चुनाव में तीन बड़े नेताओं को मिली हार, 12 वर्ष के अंदर तीनों बने प्रधानमंत्री

(प्रस्तुति- अंबिकापुर से असीम सेनगुप्ता)

chat bot
आपका साथी