Lok Sabha Election 2019: गौतम गंभीर के खिलाफ फिर चुनाव आयोग पहुंचीं आतिशी

दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है। ऐसे में तीनों प्रमुख पार्टियों भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है।

By Edited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 08:56 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: गौतम गंभीर के खिलाफ फिर चुनाव आयोग पहुंचीं आतिशी
Lok Sabha Election 2019: गौतम गंभीर के खिलाफ फिर चुनाव आयोग पहुंचीं आतिशी

नई दिल्ली, जेएनएन। Lok Sabha Election 2019 : आम चुनाव- 2019 के मद्देनजर दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है। ऐसे में तीनों प्रमुख पार्टियों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। इसी की ताजा कड़ी में AAP भाजपा के पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी क्रिकेटर गौतम गंभीर के खिलाफ फिर से चुनाव आयोग में शिकायत दी है। AAP ने कहा है कि चुनावी पिच पर लगातार गलतियां करते गौतम गंभीर पर एक और मुकदमा दर्ज होगा।

AAP की पूर्वी दिल्ली सीट से प्रत्याशी आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया है कि उन्होंने गंभीर के खिलाफ शाहदरा में बिना अनुमति रैली करने पर फिर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरे भाजपा के प्रत्याशी गौतम गंभीर चुनावी नियमों को तोड़ने के आदी हो चुके हैं इसी क्रम में उन्होंने रविवार को शाहदरा में एक रैली की जिसकी अनुमति उन्होंने चुनाव आयोग से नहीं ली थी।

आतिशी ने बताया कि गौतम गंभीर ने अपने नामांकन से लेकर अब तक चार बड़े स्तर पर नियमों का उल्लंघन किया है। गंभीर को क्रिकेट के नियमों का तो ज्ञान है, लेकिन चुनावी राजनीति की समझ उन्हें बिल्कुल नहीं है। इसी कारण उन्होंने पहले अपने नामांकन में दस्तावेजों में गलतियां कीं और अभी दो वोटर आइडी कार्ड का मामला प्रक्रिया में ही है उसके पहले भी गंभीर ने शनिवार को जंगपुरा में चुनाव आयोग की अनुमति के बिना रैली की थी। जिस पर चुनाव आयोग में संज्ञान लेते हुए पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई है।

आतिशी ने चुनाव आयोग को लिखे हुए अपने पत्र में मांग की है कि गौतम गंभीर लगातार चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं इसलिए उन पर कम से कम 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया जाए और कठोरतम कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी