मेरा नाम सुना तो भाग गए राजबब्बर : सर्वेश कुमार

लोकसभा चुनाव में बयानबाजी का दौर भी उफान पर है। ताजा मामला भाजपा सांसद और उम्मीदवार सर्वेश कुमार सिंह का सामने आया है। दरअसल उनका एक वीडियो वायरल हुआ है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 08:35 PM (IST)
मेरा नाम सुना तो भाग गए राजबब्बर : सर्वेश कुमार
मेरा नाम सुना तो भाग गए राजबब्बर : सर्वेश कुमार
मुरादाबाद, जेएनएन । लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद उम्मीदवार और पार्टीजनों की बयानबाजी शुरू हो गई है। एक दूसरे को निशाने पर लेने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सर्वेश कुमार सिंह का वायरल हो रहा है। इसमें वह यह कहते देखे जा सकते हैं कि कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने मेरा नाम सुना तो मुरादाबाद से भाग गए। राजबब्बर जैसे से हमारा मुकाबला क्या है? मेरे मुकाबले में सोनिया, राहुल और प्रियंका लड़तीं तो मजा भी आता। चुनाव दिलचस्प हो जाता। समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं हो सका है। मैं किसी से भी चुनौती नहीं मानता हूं। एक नहीं मैं दसवां चुनाव लड़ रहा हूं। मैं, मेरे पिताजी और मेरा बेटा 18 वां चुनाव लडऩे जा रहे हैं। 13 चुनाव जीत चुके हैं। 14 वां चुनाव भी जीतेंगे भगवान भोले का आशीर्वाद है। मान सम्मान और विकास को लेकर चुनाव मैदान में हूं। अब लोगों से आशीर्वाद मांगने जाऊंगा। चुनाव की तैयारियां ठीक चल रही हैं। संगठन ठीक काम कर रहा है।  
chat bot
आपका साथी