Lok Sabha Election 2019 : सालखन, संजीव समेत कई पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

Lok Sabha Election 2019. जदयू में शामिल हुए सालखन मुर्मू के खिलाफ साकची थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 02:40 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 02:40 PM (IST)
Lok  Sabha Election 2019 :  सालखन, संजीव समेत कई पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
Lok Sabha Election 2019 : सालखन, संजीव समेत कई पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  जदयू में शामिल हुए सालखन मुर्मू के खिलाफ साकची थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उनके साथ संजीव आचार्य, समर कुंडू, नसीमा बेगम, आयशा खातून समेत अन्य को भी इस मामले में आरोपित बनाया गया है। उनपर बुधवार को साकची सरकार बिल्डिंग में बिना अनुमति लिए अभिनंदन समारोह आयोजित करने का आरोप है। इसके साथ ही उनपर साकची थाने के सब इंस्पेक्टर के आचार संहिता उल्लंघन का वीडियो बनाने पर धक्का-मुक्की करने का भी आरोप है। 

साकची इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि सरकार बिल्डिंग में हंगामा हो रहा है। पुलिस अधिकारी विजय कुमार जायसवाल वहां गए। जानकारी हुई कि कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं ली गई है। तस्वीर लेने और वीडियोग्राफी करने लगे तो लोगों ने तस्वीर डिलीट करने का दबाव बनाया। किसी तरह वे वहां से निकले। वहीं कुछ महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इंसपेक्टर ने उनके पैर पर गाड़ी चढ़ा दी थी। 

ये भी पढ़ें - LokSabha Election 2019: झाविमो प्रत्याशी के बाद झामुमो जिलाध्यक्ष पर चला आचार संहिता का डंडा

सालखन के समर्थकों ने सब इंस्पेक्टर को घेर की धक्का-मुक्की

जदयू में शामिल होने के बाद शहर लौटे पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के अभिनंदन समारोह में बवाल हो गया। बवाल तब हुआ जब अभिनंदन समारोह के बीच साकची थाना के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार जायसवाल वहां अपने मोबाइल फोन से तस्वीर लेने लगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को जैसे ही पता चला कि इंस्पेक्टर समारोह में आचार संहिता उल्लंघन को साबित करने के लिए ये तस्वीरें खींच रहे हैं, बवाल शुरू हो गया। सब इंस्पेक्टर को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया।

सरकार बिल्डिंग में चल रहा था समारोह

साकची सरकार बिल्डिंग परिसर के दूसरे तल्ले पर अभिनंदन समारोह चल रहा था, सो इंस्पेक्टर को घेर दरवाजा बंद कर लिया गया। उनके साथ धक्का-मुक्की होने लगी। सब इंस्पेक्टर पर फोटो डिलीट करने का दबाव बनाया गया। इसे लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। हंगामे के बीच धक्का-मुक्की हुई तो मौका पाकर सबइंस्पेक्टर वहां से तेजी से बिल्डिंग से निकले और बाइक स्टार्ट कर जाने लगे। जदयू की महिलाओं कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा किया। महिला कार्यकर्ता अंजली सिंह, आयशा खातून समेत चार महिलाओं ने आरोप लगाया कि सबइंस्पेक्टर ने भागने के क्रम में बाइक उनके पैर पर चढ़ा दी, जिससे वे घायल हो गईं।

 चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

chat bot
आपका साथी